×

गेंदबाजों के भरोसे पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रनों से हराया (DLS नियम)

पाकिस्तानी गेंदबाजों का कहर खूब बरपा। दक्षिण अफ्रीका की ओर से किसी भी विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी नहीं निभाई जा सकी।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - June 8, 2017 9:51 AM IST

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका  © Getty Images
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका © Getty Images

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के सातवें मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को वर्षाबाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम से 19 रन से हरा दिया। इस तरह पाकिस्तान के 2 मैच में 1 जीत के साथ दो प्वाइंट है। ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसके मौके अभी भी बरकरार हैं। एजबेस्टन बर्मिंघम में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 219 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने एक समय 27 ओवरों में 119/3 का स्कोर बना लिया था। इसी बीच बारिश शुरू हो गई।

चूंकि, पाकिस्तान ने 20 से ज्यादा ओवर खेल लिए थे। इसलिए बारिश बंद न होने के कारण नतीजा डकवर्थ लुईस नियम से निकाला गया और पाकिस्तान 19 रन से जीत गया। वैसे इस हर के बावजूद ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका दूसरे और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। पाकिस्तान को अपना ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच श्रीलंका के खिलाफ और दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ खेलना है। ऐसे में दोनों टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा।

दक्षिण अफ्रीका की पारी: इससे पहले दक्षिण अफ्रीका टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन ये फैसला उनके पक्ष में नहीं गया। दक्षिण अफ्रीका के सबसे अहम बल्लेबाज हाशिम आमला केवल 16 रन बनाकर इमाद वसीम की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। वहीं इनके जोड़ीदार क्विंटन डी कॉक भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके और 33 रन बनाकर वह भी मोहम्मद हफीज का शिकार बने। साउथ अफ्रीका ने 60 के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया।

[फुल क्रिकेट स्कोरकार्ड: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017]

इसके बाद मिस्टर 360 यानि कि एबी डिविलियर्स क्रीज पर आए लेकिन वह भी शून्य पर आउट हो गए। बता दें कि डीविलियर्स 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आज के मैच में पहली बार शून्य पर आउट हुए। डिविलियर्स के जाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम बिखर सा गया। साउथ अफ्रीका के सीनियर खिलाड़ी फॉफ डू प्लेसी भी 26 रन पर हसन अली की गेंद पर बोल्ड हो गए।

हसन अली ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 29वें ओवर की दो गेंदो पर दो लगातार विकेट चटकाए। पहले उन्होंने जेपी डुमिनी को बाबर आजम के हाथों कैच करवाया और फिर अगली ही गेंद पर नए बल्लेबाज वेन पार्नेल को भी शून्य पर बोल्ड किया। साउथ अफ्रीका ने 118 पर छह विकेट खो दिए थे, जिसके बाद डेविड मिलर ने क्रिस मॉरिस के साथ मिलकर पारी को संभाला। हालांकि मॉरिस भी 43वें ओवर में जुनैद खान की गेंद पर कैच आउट हो गए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कगीसो रबाडा भी 49वें ओवर में जुनैद खान का शिकार बने। मिलर की 75 रनों की पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 219 रन बनाए। गौर करें कि इस दौरान दक्षिण अफ्रीका की ओर से किसी भी विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी नहीं निभाई गई। इस दौरान छठवें और सातवें विकेट के लिए सर्वाधिक क्रमशः 47 और 48 रनों की साझेदारी निभाई गई। पाकिस्तान की ओर से हसन अली ने सर्वाधिक 3, वहीं जुनैद खान और इमाद वसीम ने 2-2 विकेट झटके।

पाकिस्तान की पारी: जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम को नए नवेले ओपनर फखर जमान ने तेज- तर्रार अंदाज में शुरुआत दी। उन्होंने कगीसो रबाडा और वायने पार्नेल की बखिया उधेड़ दी। लेकिन उनका धमाका ज्यादा देर तक नहीं चल सका और मोर्ने मोर्केल ने उन्हें हाशिम आमला के हाथों झिलवा दिया।

जमान ने 23 गेदों में 31 रन ठोंके जिसमें 6 चौके शामिल थे। जमान जब आउट हुए तब पाकिस्तान का स्कोर 40 रन था। इसी ओवर की चौथी गेंद पर मोर्केल ने अजहर अली (9) को भी चलता किया और इस तरह पाकिस्तान की पारी दबाव में आ गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए बाबर आजम और हफीज ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए बेहद धीमी 94 गेंदों में 52 रनों की साझेदारी निभाई।

TRENDING NOW

इसी दौरान हफीज को मोर्ने मोर्केल ने आउट कर दिया और पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया। हफीज के आउट होने के बाद शोएब मलिक बल्लेबाजी करने को आए और उनके आने के कुछ देर बाद बारिश होने लगी। बारिश होने के वक्त पाकिस्तान का स्कोर 27 ओवरों में 3 विकेट पर 119 रन था। बाबार आजम 31 और शोएब मलिक 16 रन बनाकर क्रीज पर थे। इसके बाद मैच नहीं हो सका और आखिरकार पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम से 19 रनों से विजयी करार दे दिया गया।