×

पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद को लगी चोट, एंबुलेस से अस्पताल ले जाया गया

दूसरे टी-20 के दौरान अहमद शहजाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी से टकराए

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - March 31, 2017 11:39 AM IST

दूसरे टी-20 में अहमद शहजाद हुए चोटिल © AFP
दूसरे टी-20 में अहमद शहजाद हुए चोटिल © AFP

पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच चल रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद चोटिल हो गए। शहजाद की चोट इतनी गंभीर थी कि मैदान पर एंबुलेंस बुलानी पड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। दरअसल वेस्टइंडीज की पारी के चौथे ओवर में शहजाद और चैडविक कार्लटन के बीच टक्कर हुई। सोहेल तनवीर की गेंद पर मार्लोन सैमुअल्स ने गेंद को प्वाइंट की तरफ खेला और रन के लिए दौड़ पड़े। प्वाइंट पर खड़े शहजाद गेंद की तरफ बढ़े लेकिन इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और रन लेने के लिए दौड़ रहे बल्लेबाज वॉल्टन का घुटना शहजाद की गर्दन के पिछले हिस्से पर लग गया।

अमजद शहजाद को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया © AFP
अमजद शहजाद को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया © AFP

ये टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों खिलाड़ी गिर पड़े। शहजाद को काफी ज्यादा दर्द हो रहा था जिसके चलते मैदान में एंबुलेस बुलानी पड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अस्पताल में जांच के बाद पता लगा कि शहजाद की चोट इतनी गंभीर नहीं थी और इलाज के बाद वो दोबारा मैदान पर लौट आए। पाकिस्तान टीम के फिजियो शेन हेस ने कहा, ‘शहजाद की अस्पताल में पूरी जांच की गई। उनकी गर्दन पूरी तरह ठीक पाई गई और रीढ़ की हड्‍डी में कोई चोट नहीं नजर आई। सभी जांच करने के बाद उन्हें मैदान पर लौटने की इजाजत दी गई। वैसे अगले कुछ दिनों तक उन पर पूरी नजर रखी जाएगी।’

 

TRENDING NOW

आपको बता दें दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 3 रनों से हराया। 4 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। 14 रन देकर 4 विकेट लेने वाले लेग स्पिनर शाहदाब खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।