×

विंडीज महिलाओं ने पाक के 100वें टी20 मैच के जश्न के रंग में भंग डाला

वेस्टइंडीज की महिला टीम 15 साल बाद पाकिस्तान में खेल रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 31, 2019 11:19 PM IST

वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के सौवें टी20 मैच के जश्न में खलल डालते हुए उसे तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में 71 रन से हरा दिया

पढ़ें: के एल राहुल के फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं इंडिया ए टीम के कोच द्रविड़

भारी सुरक्षा के बीच खेले गए मैच में डीएंड्रा डोटिन ने नाबाद 90 रन बनाए जबकि चेडीन नेशन ने नाबाद 50 रन जोड़े । दोनों की तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी की मदद से वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 160 रन बनाए।

इसके बाद मेहमान वेस्‍टइंडीज टीम ने मेजबान टीम को 18 ओवर में 89 रन पर आउट कर दिया। तेज गेंदबाज शमिलिया कोनेल ने तीन और शकीरा सलमान ने दो विकेट लिए।

पढ़ें : ‘भारत विश्व कप का दावेदार, सही समय पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्‍मीद’

पाकिस्तान की महिला टीम ने मार्च 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर लाहौर में हुए आतंकी हमले के बाद अभी तक सिर्फ जिम्बाब्वे, श्रीलंका, विश्व एकादश और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज जखेली है । बांग्लादेश की एक महिला टीम ने अक्टूबर 2015 में पाकिस्तान का दौरा किया था।

वेस्टइंडीज की महिला टीम 15 साल बाद पाकिस्तान में खेल रही है । यहां तीन टी20 मैच खेलने के बाद दुबई में तीन वनडे खेलने हैं।

अगला टी20 शुक्रवार और तीसरा रविवार को खेला जाएगा । वेस्टइंडीज की कप्तान स्‍टेफनी टेलर सुरक्षा कारणों से यहां नहीं आई है जो दुबई में टीम से जुड़ेगी।

TRENDING NOW

(इनपुट-भाषा)