×

द्रविड़ बोले-भारत विश्व कप का दावेदार, सही समय पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की जताई उम्‍मीद

भारत ने दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ विदेशी सरजमीं पर तीन वनडे सीरीज जीती है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 31, 2019 9:43 PM IST

पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को यकीन है कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम अगले कुछ महीने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके विश्व कप में प्रबल दावेदार के रूप में जाएगी।

पढ़ें: गेंदबाजी एक्‍शन के पुनर्मूल्यांकन को भारत आएंगे श्रीलंकाई स्पिनर अकिला

भारत ने दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ विदेशी सरजमीं पर तीन वनडे सीरीज जीती है। उसे 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में सबसे प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा है।

द्रविड़ ने पत्रकारों से कहा, ‘मुझे लगता है कि भारतीय टीम इस समय बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है और खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में जाएगी। उम्मीद है कि अगले कुछ महीने में हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।’

इंग्लैंड में 1999 विश्व कप में सर्वाधिक 461 रन बनाने वाले द्रविड़ का मानना है कि उस विश्व कप से इसकी तुलना नहीं होनी चाहिए।

पढ़ें: इशांत बोले- स्वस्थ प्रतिस्पर्धा अच्छा खेलने के लिए प्रेरित करती है

उन्होंने कहा, ‘ इंग्लैंड में विकेट सपाट होंगे और इस विश्व कप में काफी रन बनेंगे। हम जब ए टीम लेकर इंग्लैंड गए थे तो नियमित तौर पर 300 रन बनते थे।’

TRENDING NOW

(इनपुट-भाषा)