×

अहमद शहजाद की धमाकेदारी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने वर्ल्ड इलेवन को दिया 184 का लक्ष्य

अहमद शहजाद ने सर्वाधिक 89 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - September 15, 2017 9:31 PM IST

अहमद शहजाद  © AFP
अहमद शहजाद © AFP

वर्ल्ड इलेवन और पाकिस्तान के बीच गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और फाइनल टी20I मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 183/4 का स्कोर बनाया है और वर्ल्ड इलेवन को 184 रनों का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान की ओर से अहमद शहजाद ने सर्वाधिक 55 गेंदों में 89 रन बनाए। उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा बाबर आजम ने 31 गेंदों में 48 और फखर जमान ने 27 रन बनाए।

शोएब मलिक 17 रन बनाकर नाबाद रहे। मोर्ने मोर्केल खासे महंगे रहे और उन्होंने 4 ओवरों में 42 रन दे डाले। थिसारा परेरा ने सर्वाधिक 37 रन देकर 2 विकेट झटके। डेरेन सैमी ने 4 ओवरों में 37, सैमुअल बद्री ने 3 ओवरों में 28, बेन कटिंग ने 2 ओवरों में 26 और इमरान ताहिर ने 3 ओवरों में 26 रन लुटाए।

इससे पहले वर्ल्ड इलेवन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को फखर जमान और अहमद शहजाद ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने 8.2 ओवरों में 61 रन जोड़े। लेकिन तभी फखर जमान 25 गेंदों में 27 रन बनाकर रन आउट हो गए। उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का जमाया। इसके बाद बाबर आजम आए और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। वैसे अहमद शहजाद कुछ ज्यादा ही तूफानी नजर आए।

TRENDING NOW

दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 57 गेंदों में 102 रन जोड़े। इसी बीच शहजाद अपने शतक से चूक गए। वह 57 गेंदों में 89 रन बनाकर आउट हो गए। मध्यक्रम में बाबर आजम अंत तक 31 गेंदों में 48 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं शोएब मलिक ने पारी के उत्तरार्ध ने 2 छक्के मारे और 7 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह से पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 183 रनों का स्कोर बनाया।