×

पाक ओपनर इमाम बोले- कोहली के ना होने से टीम इंडिया को पड़ेगा फर्क

एशिया कप में पाकिस्‍तान की टीम 19 सितंबर को टीम इंडिया से भिड़ेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 14, 2018, 05:45 PM (IST)
Edited: Sep 14, 2018, 05:54 PM (IST)

युवा ओपनर इमाम उल हक  का कहना है कि एशिया कप में पाकिस्‍तानी टीम आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहती है जैसे चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। एशिया कप का आयोजन 15 सितंबर से संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) में होगा।

पाकिस्‍तान की टीम 19 सितंबर को भारत से भिड़ेगी।

वेबसाइट द एक्‍प्रेस ट्रिब्‍यून के मुताबिक इस मैच के बारे में इमाम ने कहा, ‘मैं भारतीय टीम के खिलाफ होने वाले मैच के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मेरे लिए हांगकांग या भारत दोनों के खिलाफ मैच एक समान है। हम प्रत्येक मैच और प्रतिद्वंद्वी को देख रहे हैं। हम सिर्फ भारत के लिए ही तैयारी नहीं कर रहे हैं। हम अपनी सभी विपक्षी टीमों के बारे में सोच रहे हैं।’

पाकिस्‍तानी टीम की कमान सरफराज अहमद के हाथों में होगी जबकि टीम इंडिया का नेतृत्‍व रोहित शर्मा करेंगे। भारतीय टीम के नियमित कप्‍तान विराट कोहली को एशिया कप में आराम दिया गया है।

इमाम ने माना कि नियमित कप्‍तान विराट कोहली के ना होने से टीम इंडिया में जरूर फर्क पड़ेगा।

बकौल इमाम, ‘ मुझे नहीं लगता की भारत और पाकिस्तान के पिछले खेले कई मैचों का कोई मनोवैज्ञानिक लाभ है। हम सिर्फ आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। जैसा हमने चैंपियंस ट्रॉफी (2017) में खेला था।’

TRENDING NOW

पाकिस्‍तान की टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 16 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ करेगी जबकि 19 सितंबर को उसका सामना पाकिस्‍तान से होगा। दोनों मैच दुबई में खेले जाएंगे।