×

'ऋषभ पंत पाकिस्तान में होता तो कभी ड्रॉप नहीं होता', अपने ही देश पर बरसे पूर्व पेसर

ऋषभ पंत को इस वर्ल्ड कप में अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने कहा है कि अगर पंत पाकिस्तान में होता तो क्या वह कभी ड्रॉप होता.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 30, 2022 11:22 AM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में गुरुवार को जिम्बाब्वे के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस हार ने उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका दिया. वहीं 23 अक्टूबर को वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में उसे भारत ने हराया था. और इसके बाद जिम्बाब्वे से मिली हार ने टीम के समीकरण बिगाड़ दिए. कई पूर्व खिलाड़ी जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद काफी निराश हैं. कप्तान बाबर आजम खास तौर पर निशाने पर हैं. उनकी फॉर्म और कप्तानी दोनों की खूब आलोचना हो रही है. पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने भी उनकी आलोचना की है.

रियाज ने पाकिस्तान क्रिकेट में गहराई पर भी सवाल उठाए. कई पूर्व क्रिकेटर पहले भी पाकिस्तानी टीम के मिडल-ऑर्डर की कमजोरी पर चर्चा कर चुके हैं. रियाज ने पाकिस्तान और भारत की टीमों की तुलना भी की. उन्होंने बताया कि कैसे भारत ने कई वर्षों में खिलाड़ियों की एक मजबूत फौज खड़ी की है.

उन्होंने कहा, ‘अगर आपका सिस्टम स्ट्रॉन्ग होगा तो ये बातें नहीं होंगी. स्ट्रॉन्ग कौन होता है? जो होल्ड करता है. एक सेलेक्शन का प्रोसेस यह है कि चाहे वो आमिर हो या उमर गुल या शोएब अख्तर या सोहेल तनवीर है, अगर आपको घरेलू क्रिकेट का पैमाना दिया है… अगर उसमें परफॉर्म करते हैं, वो फिट है, तो उनको खेलना चाहिए.’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वहाब रियाज ने भारत का उदाहरण दिया. उन्होंने 24 न्यूज एचडी से कहा-
‘इसकी मिसाल हमारे पड़ोसी मुल्क में है. ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारत का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज है. जिसने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में सेंचुरी लगाई है. अगर वो पाकिस्तान में होता तो कभी बाहर बैठता वर्ल्ड कप में? नहीं बैठता. इंडिाय ने उसको बैठाया. दिनेश कार्तिक की जगह. क्यों? उनको पता है कि पंत क्रिकेटर अच्छा है लेकिन एक शास नंबर पर. उनको फिनिशर चाहिए. दो छक्के मार लेगा लेकिन अगर मैच फिनिश नहीं करेगा तो हम हार जाएंगे. यही तरीका है आगे बढ़ने का.’

TRENDING NOW

कार्तिक ने अभी तक इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत के दोनों मैच खेले हैं. पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ वह भारतीय टीम का हिस्सा थे. रविवार को वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी मैदान पर उतरते नजर आ सकते हैं.