×

पैसों के खातिर कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने लिया संन्यास

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों राणा नावेद, हुमायूं फरहत और मोहम्मद खलील ने पीसीबी के सीओओ सुभान अहमद से मिलकर लिखित में संन्यास की जानकारी दी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 14, 2016 1:56 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम© Getty Images
पाकिस्तान क्रिकेट टीम© Getty Images

पाकिस्तान के कई पूर्व टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने आज अंतरराट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 28 जनवरी से दुबई में शुरू हो रही मास्टर्स चैम्पियन्स लीग (एमसीएल) के लिए उन्हें एनओसी जारी करने से इनकार कर दिया था। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों राणा नावेद, हुमायूं फरहत और मोहम्मद खलील ने पीसीबी के सीओओ सुभान अहमद से मिलकर लिखित में संन्यास की जानकारी दी।  जिससे उनके एमसीएल में खेलने का रास्ता साफ हो गया। एक घंटे बाद टेस्ट बल्लेबाज यासिर हमीद ने भी आधिकारिक तौर पर संन्यास की घोषणा की। ये भी पढ़ें: मेरे ऊपर से दबाव कम हुआ हैः बरिंदर स्रान 

मोहम्मद यूसुफ, अब्दुल रज्जाक, इमरान फरहत और तौफीक उमर ने भी एनओसी मांगी थी। यूसुफ ने कहा, ‘‘सभी को पता है कि अब हम संन्यास ले चुके हैं और फिर भी हम पूर्व खिलाड़ियों की लीग में खेलकर पैसा नहीं कमा सकते.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे चाहते हैं कि हम संन्यास की घोषणा करें तो हम ऐसा करेंगे लेकिन हम इस समय अच्छा पैसा कमाने का मौका नहीं गंवा सकते।’’  ये भी पढ़ें: वार्नर के घर आई नन्ही परी

यूसुफ और रज्जाक के अलावा बाकी सभी खिलाड़ी अभी घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हैं और वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी खेलना जारी रख सकते हैं।

TRENDING NOW

पाकिस्तान क्रिकेट के पुराने क्रिकेटर हैं यूसुफ ने 288 वनडे मैचों में 9720 रन बनाए हैं और इनका टेस्ट में भी शानदार क्रिकेट करियर रहा है। इन्होंने 90 टेस्ट मैचों में 7530 रन बनाए है। 38 वर्षीय यूसुफ ने टेस्ट में अपना सर्वाधिक उच्चतम स्कोर 223 रन व एकदिवसीय क्रिकेट में 141 रनों की नाबाद पारी खेली हैं।