×

पाकिस्‍तानी खिलाड़ी ने इंग्‍लैंड काउंटी के डेब्‍यू मैच में ही जड़ दिया शतक

अजहर अली ने 33 साल की उम्र में इंग्‍लैंड के काउंटी क्रिकेट में किया है डेब्‍यू।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - July 25, 2018 2:13 PM IST

पाकिस्‍तानी खिलाड़ी अजहर अली ने 33 साल की उम्र में इंग्‍लैंड के काउंटी क्रिकेट में अपना डेब्‍यू किया। मंगलवार को उन्‍होंने अपने डेब्‍यू टेस्‍ट मैच में ही शतक जड़कर सभी को हैरान कर दिया। सोमरसेट की तरफ से खेलते हुए अजहर अली ने दूसरी पारी में 188 गेंदों पर 125 रनों की पारी खेली। अली ने 13 चौकों और दो छक्‍कों की मदद से 66 की स्‍ट्राइक रेट से ये रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 238 मिनट यानी करीब चार घंटे क्रीज पर बिताए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ddca-appoints-virender-sehwag-rahul-sanghvi-aakash-chopra-in-cricket-committee-729015″][/link-to-post]

अजहर के शतक से मजबूत स्थिति में सोमरसेट

अजहर अली को 101वें ओवर में मोइन अली ने आउट किया। मैच के अजहर अली की इस शानदार पारी की मदद से सोमरसेट की टीम मैच में मजबूत स्थिति में है। चार दिवसीय इस टेस्‍ट मैच का आखिरी दिन आज है। वोरसेस्‍टशायर ने मैच के तीसरे दिन ही 50 रन पर अपने दो विकेट खो दिए हैं। वोरसेस्‍टशायर को मैच जीतने के लिए 393 रनों की दरकार है।उन्‍हें ये मैच बचाना है तो पूरा दिन मैदान पर बिताना होगा।

आगे भी अच्‍छी बल्‍लेबाजी की जताई उम्‍मीद 

काउंटी टीम की वेबसाइट से बातचीत के दौरान अजहर अली ने कहा,” मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं। इंग्‍लैंड की काउंटी क्रिकेट में ये मेरा पहला ही मैच है। यहां मेरा अच्‍छा स्‍वागत किया गया है। मैं यहां अपनी बल्‍लेबाजी को काफी इंज्‍वाय कर राह हूं। मैं उम्‍मीद करता हूं कि आगे भी अच्‍छी बल्‍लेबाजी करता रहूंगा।”

TRENDING NOW

बता दें कि करीब महीने भर पहले इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में अजहर अली ने टीम के लिए अहम भूमिका निभाई थी। ये सीरीज 1-1 से ड्रा रही थी।