×

रंग तो नीला ही रहेगा, पंगा नहीं लेने का अपन से..., पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर राशिद लतीफ ने बताया यूपी से अपना कनेक्शन

पाकिस्तान के एक पूर्व विकेटकीपर हैं, नाम है राशिद लतीफ. उनकी गिनती पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर्स में होती है. और जैसाकि 1947 के बंटवारे के समय हुआ था, लतीफ का परिवार भी उन लाखों परिवारों में था जो भारत से पाकिस्तान और पाकिस्तान से भारत गए थे. लतीफ का जन्म कराची में हुआ. उनके पिता...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - December 3, 2024 8:14 PM IST

पाकिस्तान के एक पूर्व विकेटकीपर हैं, नाम है राशिद लतीफ. उनकी गिनती पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर्स में होती है. और जैसाकि 1947 के बंटवारे के समय हुआ था, लतीफ का परिवार भी उन लाखों परिवारों में था जो भारत से पाकिस्तान और पाकिस्तान से भारत गए थे. लतीफ का जन्म कराची में हुआ. उनके पिता अब्दुल लतीफ कुरैशी, उत्तर प्रदेश से 1950 के दशक में पाकिस्तान गए थे.

लतीफ, तो पाकिस्तान में रहते हैं लेकिन उनके परिवार के कई लोग अब भी भारत में ही रहते है. एक खबर के मुताबिक उनके एक भाई (सौतेले) शाहिद लतीफ भारत में एक अखबार के साथ काम करते रहे.

सोशल मीडिया पर लतीफ का एक वीडियो जो वायरल हो रहा है, उसमें लतीफ भारत की अपनी जड़ों के बारे में बात कर रहे हैं. पाकिस्तान के लिए साल 1992 से 2003 के बीच पाकिस्तान के लिए 37 टेस्ट और 166 वनडे खेलने वाले लतीफ ने बताया कि कैसे भारत के उत्तर प्रदेश से उनके परिवार का ताल्लुक है. यह वीडियो राशिद के यूट्यूब चैनल कॉट बिहांड में हो रही बातचीत का हिस्सा है.

इस वीडियो में राशिद कहते है- ‘मुल्क छोड़ दिया है पर इसका मतलब लोगों को भूल थोड़े ही जाएंगे. रंग तो नीला ही रहेगा ना हमारा तो. एक हमारे भाई सुलतानपुर में रहते हैं. और हमारी 90 पर्सेंट फैमिली सुलतानपुर में रहती है. गोरो ने ऐसे ही नहीं उत्तर प्रदेश का नाम अपर प्रोविंस रखा था.’

TRENDING NOW

इसके बाद राशिद कहते हैं, ‘पॉलिटिक्स में ब्रेन में और गालियों में नंबर वह है उत्तर प्रदेश. हम लोग वहां से हैं. तो पंगा नहीं लेने का अपन से.’