×

पापुआ न्यू गिनी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई किया, दूसरी बार विश्व कप खेलेगी

पापुआ न्यू गिनी ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है, इससे पहले 2021 में भी टीम ने वर्ल्ड कप खेला था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 28, 2023 2:53 PM IST

पापुआ न्यू गिनी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर में खेले गए मैच फिलिपिंस को 100 रन से हराकर पापुआ न्यू गिनी ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया. पापुआ न्यू गिनी ग्रुप में टॉप पर रही और एक भी मैच नहीं गंवाया. पापुआ न्यू गिनी ने साल 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है.

पापुआ न्यू गिनी ने अब तक खेले गए सभी पांच मैचों में जीत दर्ज की है और वह अपने ग्रुप में टॉप पर है. टीम का अगला मुकाबला जापान के साथ है, जो इस ग्रुप में अभी दूसरे स्थान पर है. ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर से एक टीम को ही वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफाई करना था.

पापुआ न्यू गिनी ने फिलिपिंस को 100 रन से हराया

ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर टूर्नामेंट के अपने पांचवें मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी ने फिलिपिंस को 100 रन से हराया. पापुआ न्यू गिनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 229 रन बनाए. फिलिपिंस की टीम सात विकेट पर 129 रन ही बना सकी.

20 टीमें होगीं टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा

वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेगी. वेस्टइंडीज और यूएसए मेजबान होने की वजह से टूर्नामेंट का हिस्सा होगीं. साल 2022 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप की टॉप आठ टीमें (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका) भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगी. रैंकिंग के आधार पर बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने भी इस टूर्नामेंट में अपना जगह पक्का कर लिया है.

TRENDING NOW

अब तक 15 टीमें हुई तय

यूरोप क्वालिफायर से स्कॉटलैंड और आयरलैंड ने भी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह बनाई है. पापुआ न्यू गिनी के क्वालिफाई करने के बाद अब तक 15 टीमें तय हो गई है. अब क्वालीफायर में अमेरिका (01 स्थान), अफ्रीका (02 स्थान) और एशिया (02 स्थान) से टीमें तय होनी बाकी है.