×

कम हो सकता है उमर अकमल पर लगा तीन का बैन : पीसीबी सूत्र

एंटी करप्शन कोड तोड़ने के मामले में उमर अकमल पर तीन साल का बैन लगाया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 30, 2020 2:39 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सूत्रों ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड का अनुशासनात्मक पैनल उमर अकमल (Umar Akmal) को लेकर जब जल्द ही अपना विस्तृत फैसला सुनाएगा तो उनके बैन का कुछ हिस्सा निलंबित हो सकता है।

पीसबी ने उमर पर भ्रष्ट संपर्क की जानकारी नहीं देने के लिए तीन साल का बैन लगाया है। सोमवार को लाहौर में पैनल की एक घंटे तक चली सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) मिरान चोहान ने यह फैसला सुनाया था। उमर स्वयं सुनवाई के लिये पहुंचे थे।

सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘‘लोग तीन साल के बैन को लेकर सीधे नतीजों पर पहुंच गए लेकिन अभी विस्तृत फैसला नहीं आया है। उमर पर तीन साल का बैन लग सकता है लेकिन इसमें दो साल या ऐसा ही कुछ निलंबित बैन शामिल हो सकता है।’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा कि इसकी पूरी संभावना है क्योंकि उमर पर भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने जिन नियमों के तहत आरोप तय किये उसे देखते हुए जज तीन साल के प्रतिबंध के अधिकतर हिस्से को निलंबित रख सकते हैं।