×

IPL ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस ने चली बड़ी चाल, स्टार खिलाड़ी को दी बड़ी जिम्मेदारी

आईपीएल के आगमी मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस ने बड़ी चाल चली है. टीम ने पार्थिव पटेल बड़ी जिम्मेदारी दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - November 13, 2024 3:46 PM IST

Parthiv Patel in Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस ने भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए बल्लेबाजी और सहायक कोच नियुक्त किया है. फ्रेंचाइजी ने बुधवार को यह जानकारी दी. पार्थिव मुख्य कोच आशीष नेहरा के नेतृत्व वाले सहयोगी स्टाफ में दोहरी भूमिका निभाएंगे.

फ्रेंचाइजी ने यहां जारी बयान में कहा,‘‘ गुजरात टाइटन्स को अपने नए सहायक और बल्लेबाजी कोच के रूप में पार्थिव पटेल की नियुक्ति की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज अपने 17 साल के शानदार करियर का अनुभव टीम के साथ जोड़ेगा.’’

बयान में कहा गया है,‘‘टाइटंस आईपीएल के आगामी सत्र के लिए तैयारी कर रहा है और ऐसे में पार्थिव की बल्लेबाजी तकनीक और रणनीति तैयार करने की क्षमता खिलाड़ियों के कौशल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.”

2020 में पार्थिव ने लिया था संन्यास

पार्थिव ने 2020 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. यह पहला अवसर होगा जबकि वह आईपीएल में कोच की भूमिका निभाएंगे. वह पिछले तीन सत्रों से मुंबई इंडियंस के लिए टैलेंट स्काउट के रूप में काम कर रहे थे. वह आईएलटी20 के पहले सत्र में एमआई अमीरात के बल्लेबाजी कोच भी रहे.

आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं पार्थिव पटेल

आईपीएल में पार्थिव की यात्रा 2008 में शुरू हुई, जब उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ अपनी शुरुआत की. पिछले कुछ वर्षों में, वह लीग के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं, जिन्होंने 139 मैचों में भाग लिया और 22.60 की औसत से 2,848 रन बनाए. बल्ले से उनकी निरंतरता में 13 अर्धशतक शामिल हैं, जिसमें 81 रन का सर्वोच्च स्कोर है, साथ ही 365 चौके और 49 छक्के भी शामिल हैं.

TRENDING NOW

पार्थिव चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सहित कई आईपीएल टीमों के लिए भी खेल चुके हैं. वह दो बार के आईपीएल चैंपियन भी हैं, जिन्होंने सीएसके और एमआई के साथ खिताब जीते हैं. अपने खेल करियर से परे, पार्थिव ने तीन सत्रों के लिए मुंबई इंडियंस के लिए एक टैलेंट स्काउट के रूप में काम किया है. उन्होंने 2023 में मुंबई एमिरेट्स के लिए बल्लेबाजी कोच की भूमिका भी निभाई. पार्थिव ने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और कुछ टी20 मैच खेले हैं. घरेलू क्रिकेट में, उन्होंने गुजरात के लिए 194 प्रथम श्रेणी मैचों में भाग लिया, जिसमें 11240 रन बनाए.