×

विराट कोहली से बाबर आजम की तुलना पर बोले पैट कमिंस: वो दोनों हर फॉर्मेट में आपको चुनौती देंगे

2019 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने कमिंस आगामी सीजन में एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 20, 2022 3:29 PM IST

क्रिकेट जगत में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना अक्सर भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से की जाती है। फैंस और क्रिकेट समीक्षकों की इस तुलना पर अलग अलग राय है और अब ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कोहली-आजम की तुलना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 196 रन की पारी खेलने वाले बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से किए जाने पर कमिंस ने कहा, “वो दोनों वास्तव में पूर्ण बल्लेबाज हैं, चाहे आप किसी भी फॉर्मेट में खेलें, वो आपको चुनौती पेश करेंगे. दोनों बेहतरीन खिलाड़ी है. दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई बार शतक बनाए हैं.”

साल 2019 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने कमिंस आगामी सीजन में एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे. पिछले सीजन की नीलामी के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने कमिंस को 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.

15वां आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले उन्होंने कहा, “काफी उत्साहित हूं. ये बहुत अच्छा है कि टीम अधिकांश खिलाड़ियों को साथ रखने में सफल रही है. ज्यादातर खिलाड़ी और सहयोगी सदस्य एक दूसरे को वास्तव में अच्छी तरह से जानते हैं.”

केकेआर ने भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कप्तान नियुक्त किया है. कमिंस आईपीएल के 2017 सीजन में उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके है.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “श्रेयस और मैं दिल्ली (डेयरडेविल्स) के लिए खेल चुके है. हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. वो बहुत शांत व्यक्ति की तरह लग रहा है और इस समय शानदार लय में है.