×

लॉर्ड्स टेस्ट में केवल जोफ्रा आर्चर पर निर्भर ना रहे इंग्लैंड: कॉलिंगवुड

युवा ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर लॉर्ड्स में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - August 13, 2019 3:16 PM IST

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सहायक कोच पॉल कॉलिंगवुड का मानना है कि कप्तान जो रूट और उनकी टीम को तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहिए और ना ही उन पर ज्यादा भरोसा करना चाहिए। इंग्लैंड को पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 251 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

आर्चर उस मैच में प्लेइंग इलेवन में नहीं थे लेकिन अब जेम्स एंडरसन के दूसरे टेस्ट से बाहर होने के बाद आर्चर को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिलेगा।

बीबीसी ने कॉलिंगवुड के हवाले से कहा, “हम ये नहीं कह सकते कि जोफरा, आप ऑस्ट्रेलिया द्वारा पूछे जा रहे सभी सवालों के जवाब देने के लिए आ रहे हैं। वो टीम से जोड़ने जा रहे हैं जोकि वो हमारे पास पहले से ही हैं। हमें एक बहुत अच्छा तेज गेंदबाज मिला है और वो हमें अलग विकल्प देते है।”

‘ऑस्ट्रेलिया के कप्तान होते तो इतनी गलतियों के बाद पद से हटा दिए जाते जो रूट’

TRENDING NOW

अपनी कप्तानी में साल 2010 में इंग्लैंड को टी20 का विश्व चैम्पियन बना चुके पूर्व कप्तान ने कहा, “उनके पास आत्मविश्वास है और वो एक्स-फैक्टर है। लेकिन मैं नहीं चाहता कि टीम आने वाले युवा खिलाड़ी पर भरोसा करें और उनसे ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराने की उम्मीद करें।”