×

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में फारब्रेस होंगे इंग्‍लैंड के कोच

इं‍ग्‍लैंड की टीम इस समय वनडे में शानदार प्रदर्शन कर रही है। उसने हाल में पुरुष वनडे का सबसे अधिक कुल स्‍कोर बनाकर वनडे में इतिहास रचा था।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Published: Jun 23, 2018, 04:19 PM (IST)
Edited: Jun 23, 2018, 04:19 PM (IST)

इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के असिस्‍टेंट कोच पॉल फारब्रेस भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी-20 मैचों में कोच की भूमिका में नजर आएंगे। अपनी मेजबानी में इंग्‍लैंड को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एक टी-20 जबकि भारत के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/johan-botha-appointed-as-head-coach-of-guyana-amazon-warriors-in-caribbean-premier-league-721916″][/link-to-post]

इंग्लिश टीम के हेड कोच ट्रेवर बेलिस अपनी कोचिंग डयूटी से कुछ समय के लिए ब्रेक लेंगे। ब्रेक के दौरान बेलिस ट्राई सीरीज का लुत्‍फ उठाएंगे। इंग्‍लैंड लॉयंस टीम इस समय ट्राई सीरीज खेल रही है जहां इंडिया ए और वेस्‍टइंडीज की टीमें 50 ओवर का मैच खेल रही हैं।

बेलिस काउंटी क्रिकेट भी देखने जाएंगे जिसमें रॉयल वनडे कप फाइनल मुकाबला भी शामिल है। यह खिताबी मैच हैंपशॉयर और केंट के बीच लॉडर्स के मैदान पर 30 जून को शनिवार को खेला जाएगा। इसके बाद बेलिस टीम के साथ वापस जुड़ जाएंगे।

भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 12 जुलाई से शुरू होगी। वर्ष 2015 इंग्लिश सीजन में फारब्रेस अंतरिम हेड कोच की भूमिका निभा चुके हैं। उस समय पीटर मूर्स को कोच पदक से बर्खास्‍त कर दिया गया था।

इंग्‍लैंड की टीम इस समय वनडे में अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लिश टीम 4-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। इस सीरीज का पांचवां और अंतिम वनडे रविवार को खेला जाएगा। ऑस्‍ट्रेलिया पर पहली बार वनडे में पांच मैचों की सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप का खतरा मंडरा रहा है।

TRENDING NOW

इंग्‍लैंड ने मौजूदा वनडे सीरीज में 481 रन बनाकर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड कायम किया था। टिम पेन की कप्‍तानी में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम एकजुट प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।