×

PBKS vs KKR: रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने मारी बाजी, केकेआर को 16 रन से दी मात

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है. मैच के लाइव अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - April 15, 2025 10:45 PM IST

PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल के 31वें मुकाबले में रोमांच अपने चरम सीमा पर रहा. इस मुकाबले में मैच हर थोड़ी देर में करवट बदलता रहा और अंत में मुकाबला पंजाब किंग्स के झोली में आ गया. लो स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रन से मात दी.

TRENDING NOW

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 111 रन बना सकी थी. पंजाब के स्कोर को देख हर किसी को यही लगा था कि केकेआर इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. पंजाब के फिरकी किंग युजवेंद्र चहल ने 4 शिकार करते हुए यह मुकाबला पूरी तरह से पलट दिया. केकेआर की टीम पंजाब के खिलाफ 100 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाई और 95 रन पर सिमट गई.