×

T20 World Cup 2021: पाकिस्तान ने चुनी 15 सदस्यीय टीम, Shoaib Malik और Sarfaraz Ahmed को नहीं मिली जगह

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 6, 2021 12:52 PM IST

PCB Announced it’s 15 Members Squad for T20 World Cup 2021:  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की सोमवार को घोषणा कर दी है. अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व में उतरेगा. उम्मीद की जा रही थी कि पाकिस्तान अपने सीनियर ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) को इस वर्ल्ड कप में मौका दे सकता है लेकिन उसने ऐसा नहीं किया है. इसके अलावा टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को भी टीम में जगह नहीं मिली है.

इस वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को अपने घर में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी हैं. इन दोनों सीरीज के लिए भी वर्ल्ड कप टीम वाले खिलाड़ी ही खेलेंगे. पाकिस्तान की टीम पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. सभी मैच लाहौर में खेले जाएंगे. इसके बाद 13 और 14 अक्टूबर को दो टी20 मैचों की सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाएगी, जिसके सभी मैच रावलपिंडी में आयोजित होंगे.

पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम की अगर बात करें तो उसने यहां 5 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर बल्लेबाज, 4 ऑलराउंडर और 4 तेज गेंदबाजों को जगह दी है. इसके अलावा फख्र जमां, उस्मान कादिर और शहनवाज दाहानी को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर टीम में रखा है. पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर मुहम्मद वसीम ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान की यह टीम चुनते हुए टी20 ब्रांड की क्रिकेट के लिहाज से सभी पक्षों को ध्यान में रखकर एक बेहतर टीम चुनी है.

हालांकि पाकिस्तान ने अपने 40 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज को टीम में जगह दी है. हफीज इन दिनों पाकिस्तान के लिए सिर्फ टी20 फॉर्मेट ही खेलते हैं और वह मिडल ऑर्डर में तेजी से रन बनाने में माहिर हैं. पाकिस्तान की टीम इस बार वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 24 अक्टूबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

यह है पाकिस्तान की T20 वर्ल्ड कप टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान),आसिफ अली, आजम खान, (WK), हारिस रौफ, हसन अली, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (WK), मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, सोहेब मकसूद

TRENDING NOW

रिजर्व खिलाड़ी- फखर जमां, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर