×

PAK vs SA: पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर ने बताया- Mohammad Hafeez को क्यों नहीं मिली T20 टीम में जगह

मोहम्मद हफीज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की यह बात मानने को तैयार नहीं थे. इसलिए सिलेक्टर्स से उन्हें इस सीरीज से बाहर रखने का फैसला किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Updated on - February 1, 2021 4:27 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी 3 टी20i मैचों की सीरीज के लिए अपनी 20 सदस्यीय टीम की रविवार को घोषणा की है. इस टीम में सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) को जगह नहीं मिली है, जिससे जानकार हैरान हैं. हफीस क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में साल 2020 में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. लेकिन अब पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता ने इसका कारण बताया है.

पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर मोहम्मद वसीम ने बताया कि हफीज को इस लिए इस टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है क्योंकि वह पाकिस्तान बोर्ड के साथ सहमत नहीं थे. हफीज इन दिनों अबू धाबी में टी20 लीग में खेल रहे हैं. वह अपनी फ्रैंचाइजी को आधे रास्ते में ही छोड़कर पाकिस्तान लौटना नहीं चाहते थे. हफीज चाहते थे कि वह 5 फरवरी को टीम के लिए तैयार किए गए बायो बबल से जुड़ें. पीसीबी उनकी यह शर्त से सहमत नहीं था.

टीम की घोषणा करते हुए, चीफ सिलेक्टर ने कहा, ‘हफीज शानदार फॉर्म में हैं. अगर वह मौजूद होते तो निश्चित रूप टीम का हिस्सा होते. लेकिन दुर्भाग्य से वह 3 फरवरी तक (T10 लीग के कारण) बायो बबल को जॉइन नहीं कर सकते थे. इसलिए उन्हें टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया.’ मोहम्मद वसीम ने क्रिकेट पाकिस्तान से चर्चा करते हुए यह बात कही.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘कोविड- 19 के चलते हेल्थ प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करना सभी के लिए जरूरी है. आसिफ अली भी टी10 लीग में खेल रहे हैं लेकिन वह 3 फरवरी को बायो बबल से जुड़ने के लिए राजी थे.’