×

बाबर आजम का समर्थन करना फखर जमान को पड़ सकता है महंगा, PCB नाराज

फखर जमान ने बाबर आजम के समर्थन में हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था. फखर के ऐसा करने से पीसीबी नाराज हो गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - October 13, 2024 7:51 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टेस्ट टीम से बाबर आजम को बाहर करने के चयन पैनल के फैसले पर सवाल उठाने वाले फखर जमां के ट्वीट पर नाराजगी व्यक्त की है.

चयन पैनल ने मुल्तान और रावलपिंडी में इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट के लिए टीम की घोषणा करते समय पूर्व कप्तान बाबर आजम को बाहर कर दिया.जमां ने ‘एक्स’ पर इस फैसले पर सवाल उठाये जिससे पीसीबी की नाराजगी बढ़ गई. पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘बोर्ड के शीर्ष अधिकारी फखर के ट्वीट से खुश नहीं हैं और इस बारे में उनसे बात की जा रही है.’’

जमां ने बाबर का किया था समर्थन

जमां ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बाबर आजम को बाहर करने की बात सुनना चिंताजनक है. भारत ने 2020 और 2023 के बीच विराट कोहली को खराब दौर के दौरान बेंच पर नहीं बैठाया था जबकि तब उनका औसत क्रमशः 19.33, 28.21 और 26.50 था. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम अपने मुख्य बल्लेबाज को बाहर करने पर विचार कर रहे हैं तो इससे टीम में नकारात्मक संदेश जा सकता है. हमें अपने मुख्य खिलाड़ियों को कमतर आंकने के बजाय उनकी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए. ’’

जमान ने बाबर और कोहली की तुलना की थी

फखर जमान ने बाबर आजम के सपोर्ट में विराट कोहली से तुलना करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘ बाबर आजम को बाहर करने का सुझाव सुनना चिंताजनक है. विराट कोहली भी 2020 से 2023 के बीच खराब फॉर्म से गुजर रहे थे उस वक्त भारत ने विराट को कभी बेंच पर नहीं बिठाया. उस वक्त कोहली का बल्लेबाजी औसत 19.33, 28.21 और 26.50 का था. अगर हम अपने प्रमुख बल्लेबाज़ को दरकिनार करने पर विचार कर रहे हैं, जो कि पाकिस्तान का अब तक का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ है, तो इससे टीम में एक गहरा नकारात्मक संदेश जा सकता है. पैनिक बटन दबाने से बचने के लिए अभी भी समय है; हमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों को कमतर आंकने के बजाय उनकी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए.’