×

आईसीसी नियमों की आलोचना करने पर पीसीबी ने हफीज को जारी किया नोटिस

पाकिस्‍तान के ऑलराउंडर मोहम्‍मद हफीज 50 टेस्‍ट और 200 वनडे खेल चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - May 19, 2018 4:38 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को नोटिस जारी करते हुए उनसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल  (आईसीसी) के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन पर उनकी टिप्पणी के बारे में जवाब मांगा है। बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि पीसीबी हफीज के दिए गए साक्षात्कार में की गई टिप्पणी से खुश नहीं है और उन्होंने अपने केंद्रीय अनुबंध की आचार संहिता का उल्लघंन किया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/mahender-singh-dhoni-becomes-5th-indian-to-score-6000-runs-in-t-20-713630″][/link-to-post]

हफीज के गेंदबाजी एक्शन को तीन साल में तीसरी बार आईसीसी के गेंदबाजी परीक्षण में हरी झंडी मिली है। वह गेंदबाजी एक्शन में नियमों के लागू करने के तरीके से नाराज थे। उन्होंने कहा,‘किसे संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए बुलाया जाता है, इस पर काफी चीजों का प्रभाव पड़ता है। इसमें कुछ बोर्ड के प्रभाव का काफी लेना-देना है और कोई भी उनका सामना नहीं करना चाहता।’

गौरतलब है कि पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ दुबई में खेली गई टेस्ट सीरीज में आईसीसी ने हफीज की गेंदबाजी एक्शन को गलत पाया था। जिसके बाद आईसीसी ने उनपर एक साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था।

TRENDING NOW

मोहम्‍मद हफीज ने पाकिस्‍तान की ओर से 50 टेस्‍ट और 200 वनडे मैच खेल चुके हैं। टेस्‍ट में हफीज ने 3,452 रन बनाए हैं जबकि इस दौरान उन्‍होंने 52 विकेट के भी लिए हैं। पाकिस्‍तान के इस अनुभवी ऑलराउंडर ने टेस्‍ट में 9 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं। हफीज के नाम वनडे में 6,107 रन दर्ज हैं जिसमें 11 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। उन्‍होंने वनडे में 136 विकेट लिए हैं।