Advertisement

PCB ने मोहम्मद यूसुफ औरअब्बदुल रज्जाक को हाई परफॉर्मेंस सेंटर का कोच बनाया

PCB ने मोहम्मद यूसुफ औरअब्बदुल रज्जाक को हाई परफॉर्मेंस सेंटर का कोच बनाया

मीडिया से बात करते हुए यूसुफ ने बाद में पुष्टि की कि उन्हें इस पद की पेशकश की गई थी और वह इसे स्वीकार करके खुश हैं

Updated: August 14, 2020 8:30 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने लाहौर में स्थित अपने हाई परफॉरमेंस सेंटर के लिए पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ और ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक को कोच नियुक्त किया है। पीसीबी के सूत्र के अनुसार यूसुफ और रज्जाक के अलावा एक अन्य पूर्व टेस्ट क्रिकेटर बासित अली को भी सेंटर में कोच के स्थान की पेशकश की गई।

मीडिया से बात करते हुए यूसुफ ने बाद में पुष्टि की कि उन्हें इस पद की पेशकश की गई थी और वह इसे स्वीकार करके खुश हैं। हाल के महीनों में सेंटर में काफी सुधार हुआ है। पूर्व टेस्ट स्पिनर नदीम खान को हाल में इसका निदेशक बनाया गया था।

सूत्र ने कहा, ‘पीसीबी ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट परफॉर्मेंस निदेशक डेविड पार्सन्स की सेवायें भी ली हैं जो इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड की अकादमी में 2006 से स्पिन गेंदबाजी कोच भी थे।’

45 वर्षीय यूसुफ ने पाकिस्तान की ओर से 90 टेस्ट, 288 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं वहीं 40 वर्षीय अब्दुल रज्जाक ने 46 टेस्ट, 112 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाक का प्रतिधिनित्व किया है।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement