This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद डोप टेस्ट में पॉजिटिव
आज पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड प्रतिबंधित चीजों का सेवन करने पर सजा निर्धारित करेगी।
Written by Viplove Kumar
Last Updated on - July 10, 2018 5:14 PM IST

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के ओपनर अहमद शहदाज अप्रैल में घरेलू टूर्नामेंट के दौरान कराए डोप टेस्ट में नाकाम रहे और इसके लिये उन पर चार साल तक का प्रतिबंध लग सकता है।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/pakistans-sahibzada-farhan-makes-unwanted-record-in-tri-series-final-725287″][/link-to-post]
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की तरफ से सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी सार्वजनिक की गई कि अहमद शहजाद को डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है।
Independent Review Board Report on doping case has been received by PCB. Cricketer Ahmad Shahzad has tested positive for a banned substance. PCB will issue charge sheet today.
— PCB Official (@TheRealPCB) July 10, 2018
पीसीबी के आधिकारी ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, डोपिंग केस पर एक स्वतंत्र रिव्यू बोर्ड की रिपोर्ट पीसीबी को प्राप्त हुई है। क्रिकेटर अहमद शहजाद को डोपिंग में पॉजिटिव पाया गया है प्रतिबंधित चीज का सेवन उन्होंने किया। आज ही पीसीबी उनके खिलाफ चार्जशीट जारी करेगी ।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों का डोपिंग से पुराना नाता रहा है और यह 26 वर्षीय शहजाद के करियर के लिए करारा झटका है। शहजाद को 2017 में वेस्टइंडीज दौरे के बाद टेस्ट टीम से बाहर कर दिए गये थे और उन्होंने पिछले साल अक्तूबर से कोई वनडे मैच नहीं खेला है। वह पिछले महीने पाकिस्तान की तरफ से दो अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेले थे जिसमें उन्होंने 14 और 24 रन बनाये थे लेकिन जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय टी20 सीरीज में नहीं खेले थे।
TRENDING NOW
पाकिस्तानी क्रिकेटरों का डोपिंग में नाकाम रहने का पुराना इतिहास है। तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और मोहम्मद आसिफ को 2006 में प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन का दोषी पाया गया था। बायें हाथ के स्पिनर रजा हसन को 2015 में जबकि हाल में दो अन्य स्पिनरों यासिर शाह और अब्दुर रहमान को भी डोपिंग का दोषी पाया गया था।