×

T20 वर्ल्ड कप से पहले PCB का लालच, खिताब जीतने पर हर खिलाड़ी को मिलेंगे इतने डॉलर

T20 वर्ल्ड कप 2024 का वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाना है.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 5, 2024 10:13 PM IST

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने जून में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने पर पाकिस्तान के हर खिलाड़ी को एक लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की.

पाकिस्तान की टीम सोमवार को T20 सीरीज के लिए आयरलैंड और इंग्लैंड रवाना होगी और पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने रविवार को खिलाड़ियों के साथ लगभग दो घंटे बिताने के बाद यह घोषणा की. नकवी ने यह भी कहा कि ट्रॉफी उठाने की तुलना में पुरस्कार राशि का कोई महत्व नहीं है, उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम पाकिस्तान का झंडा फहराएगी.

पीसीबी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने T20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को 100,000 डॉलर का पुरस्कार देने की घोषणा की है.’’ नकवी ने खिलाड़ियों से कहा, ‘‘देश को आप से बहुत उम्मीदें है और आपको उन उम्मीदों पर खरा उतरना होगा.’’

नकवी ने आगे कहा कि सभी खिलाड़ी एकजुट हैं, साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा, “देश को आपसे बहुत उम्मीदें हैं. आपको उन्हें पूरा करना होगा.” अपनी इस यात्रा के दौरान पीसीबी अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को उपलब्धियां हासिल करने के लिए विशेष शर्ट भी दीं. विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान को 3000 T20 रन और तेज गेंदबाज नसीम शाह को 100 T20 विकेट लेने पर खास जर्सी प्रदान की गई.

TRENDING NOW