×

पीसीबी ने सीपीएल और काउंटी क्रिकेट से अपने 13 खिलाड़ी वापस बुलाए

पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ फुल सीरीज के लिए 21 सितंबर को यूएई जाना है। इस बीच पीसीबी ने 25 अगस्त से 10 सितंबर तक निशनल टी20 चैंपियनशिप का आयोजन किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - August 12, 2017 3:47 PM IST

पाकिस्तान टीम  © Getty Images
पाकिस्तान टीम © Getty Images

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक कदम ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में खटास घोल दी है। दरअसल, पीसीबी ने अपने 13 खिलाड़ियों को दिया गया नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट खारिज कर दिया है जिसमें उन्हें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में खेलने की इजाजत दी गई थी। उन्होंने अपने खिलड़ियों को फौरन स्वदेश लौटते हुए राष्ट्रीय और घरेलू प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड ने वेस्टइंडीज में खेली जा रही कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए 10 खिलाड़ियों को इजाजत दी थी जिसमें 7 सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट वाले खिलाड़ी शामिल थे।

सीपीएल 4 अगस्त से शुरू हुआ है और यह 9 सितंबर तक चलेगा। इसमें तीन खिलाड़ी बिना सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के हैं। ये खिलाड़ी कामरान अकमल, सोहेल तनवीर और मोहम्मद शमी हैं। इन तीनों को नेशनल टी20 कैप में रावलपिंडी, फैसलाबाद और लाहौर टीम ने चुना है इसलिए इन्हें भी वापस लौटने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा एसेक्स की ओर से सितंबर तक खेलने की तैयारी कर चुके मोहम्मद आमिर के पास भी नोटिस पहुंच गया है। सरफराज अहमद जिन्हें यॉर्कशायर के लिए नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में पांच मैच खेलने थे और फखर जमां जो सोमरसेट की ओर से खेलने वाले थे, इन सभी को नोटिस देकर बुला लिया गया है। वर्ल्ड इलेवन के पाकिस्तान में आने के पहले सुरक्षा जांच होनी है।

[ये भी पढ़ें: काउंटी चैंपियनशिप में खेलेंगे आर अश्विन और रवींद्र जडेजा?]

यह जांच पहले सितंबर के अंतिम हफ्ते के लिए प्रस्तावित थी लेकिन अब यह जांच 10 से 16 सितंबर के बीच होगी। वह इसलिए ताकि लाहौर में 17 सितंबर को होने वाले बाई-इलेक्शन से इन मैचों की तारीखों का टकराव न हो। उल्लेखनीय है कि नवाज शरीफ पिछले महीने प्रधानमंत्री के पद से अयोग्य घोषित कर दिए गए थे।

बहरहाल, वर्ल्ड इलेवन के मैचों पर अंतिम निर्णय सरकार ही लेगी। पंजाब की लॉ एंड ऑर्डर कमेटी ने लाहौर में सीरीज की मेजबानी करने के लिए पीसीबी की अनुशंसा को रिव्यू किया था। बोर्ड के नए चेयरमेन नजम सेठी के मुताबिक दोनों पार्टियां तारीखों को लेकर समझौता कर रही हैं और मुख्यमंत्री के अप्रूवल का इंतजार है।

TRENDING NOW

पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ फुल सीरीज के लिए 21 सितंबर को यूएई जाना है। इस बीच पीसीबी ने 25 अगस्त से 10 सितंबर तक निशनल टी20 चैंपियनशिप का आयोजन किया है।