×

काउंटी चैंपियनशिप में खेलेंगे आर अश्विन और रवींद्र जडेजा?

अश्विन और जडेजा पर है वूस्टरशायर की नजर

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - August 12, 2017 3:15 PM IST

रवींद्र जडेजा और आर अश्विन © AFP
रवींद्र जडेजा और आर अश्विन © AFP

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी काउंटी चैंपियनशिप में खेलते नजर आ सकते हैं। खबरें हैं कि काउंटी टीम वूस्टरशायर की ऑफ स्पिनर आर अश्विन और दुनिया के नंबर वन टेस्ट स्पिनर और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर नजर है। क्रिकइंफो में छपी रिपोर्ट की मानें तो काउंटी टीमें भारतीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना चाहती हैं और वूस्टरशायर काउंटी अश्विन और जडेजा में खासा दिलचस्पी दिखा रही है। हालांकि बीसीसीसीआई खिलाड़ियों को इसकी इजाजत देती है ये देखने वाली बात होगी।

दरअसल टीम इंडिया को आने वाले दिनों में काफी क्रिकेट खेलनी है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेली है, इसके अलावा श्रीलंका टीम भी भारत के दौरे पर आएगी। मतलब टीम इंडिया 2017 में कुल 23 मैच खेलेगी। मौजूदा श्रीलंका दौरा 6 सितंबर को खत्म होगा इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। हालांकि इस सीरीज की अबतक तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। अगर ये सीरीज अक्टूबर में हुई तो भारत के कुछ खिलाड़ी काउंटी चैंपियनशिप के आखिरी 3 दौर के लिए उपलब्ध रह सकते हैं।

TRENDING NOW

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी बयान दिया था कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो अगले साल होने वाले इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट जरूर खेलना चाहेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक नॉटिंघमशायर भी चेतेश्वर पुजारा को दोबारा साइन करने की तैयारी में है। पुजारा ने काउंटी में काफी कम समय बिताया था लेकिन उन्होंने शानदार शतक लगाकर ग्लूस्टरशायर के खिलाफ नॉटिंघमशायर को जीत दिलाई थी। अब देखना ये है कि टीम इंडिया के स्टार काउंटी मैचों में खेलेंगे या नहीं।