×

पूर्व पाक कोच मिकी आर्थर के गंभीर आरोप, कहा- PCB में बैठे अधिकारी...

मिकी आर्थर की जगह PCB ने मिस्‍बाह उल हक को पाकिस्‍तान की टीम का नया कोच बनाया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - September 25, 2019 11:25 PM IST

मिकी आर्थर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कोच पद पर बरकारर नहीं रखा और उन्हें हटाकर मिस्बाह उल हक को टीम का नया मुख्य कोच बनाया। अब आर्थर ने कहा है कि पाकिस्तान में कुछ लोग ऐसे थे जिन्होंने उनसे कहा कुछ और लेकिन किया कुछ और। आर्थर विश्व कप के बाद भी टीम के कोच बने रहना चाहते थे और उन्होंने यह बात पीसीबी से भी कह दी थी, लेकिन पीसीबी ने उन्हें हटाने का फैसला किया।

पढ़ें:- पाक में क्रिकेट पुनर्जीवित करने के लिए दुनिया को मदद करनी होगी: मिस्‍बाह

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने आर्थर के हवाले से लिखा है, “मुझे लगता है कि मेरे कार्यकाल में मुझे जो निराशा है वो यह है कि मैंने जिन लोगों पर भरोसा किया, उन्होंने ही मेरा साथ नहीं दिया। मैं शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की बात नहीं कर रहा हूं बल्कि उनकी कर रहा हूं जो क्रिकेट समिति में शामिल थे, जिन पर मुझे भरोसा था, जिन्होंने कहा कुछ और, किया कुछ और। यह मेरे लिए निराशाजनक था।”

पढ़ें:- ICC T20I Ranking: विराट-धवन को हुआ फायदा, क्‍विंटन डी कॉक ने..

TRENDING NOW

आर्थर ने कहा कि उन्होंने समिति के सामने मिस्बाह और वसीम अकरम के नाम की सिफारिश की थी। पूर्व कोच ने कहा, “मैंने कहा था कि मिस्बाह बेहतरीन साबित होंगे क्योंकि वह पाकिस्तान क्रिकेट को गॉडफादर हैं। मिस्बाह शानदार हैं, मैंने कहा था और साथ ही मैंने वसीम अकरम का नाम भी लिया था क्योंकि मुझे लगता है कि वसीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अच्छी तरह समझते हैं।”