×

ICC T20I Ranking: विराट-धवन को हुआ फायदा, क्‍विंटन डी कॉक ने..

भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - September 25, 2019 7:25 PM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बुधवार को जारी आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में शीर्ष-10 में शामिल होने के करीब आ गए हैं। अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जाजई और स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुन्से भी रैंकिंग में आगे बढ़े हैं।i

कोहली एक स्थान आगे बढ़कर 11वें स्थान पर आ गए हैं जबकि धवन तीन स्थान आगे बढ़ते हुए 13वें नंबर पर आ गए हैं।
यह रैंकिंग हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका तथा बंग्लादेश-अफगानिस्तान-जिम्बाब्वे के बीच खेली गई त्रिकोणीय सीरीज के अलावा आयरलैंड-स्कॉटलैंड-नीदरलैंड की त्रिकोणीय सीरीज के बाद जारी की गई है।

जजई पांचवें स्थान पर हैं। वह अपने देश से अभी तक सर्वोच्च रैंकिंग हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मुन्से ने नीदरलैंड के खिलाफ 56 गेंदों पर 127 रनों की पारी खेली थी। वह 21वें स्थान पर हैं और साथ ही 600 रेटिंग अंक हासिल करने वाले अपने देश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

पढ़ें:- जिम्‍बाब्वे पर लगे बैन के बाद BCCI ने इस टीम को दिया भारत दौरे का न्‍यौता

दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम के नए कप्तान क्विंटन डी कॉक 49वें से 30वें स्थान पर आ गए हैं। शीर्ष-10 में भारत के रोहित शर्मा संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर हैं जबकि केेेेएल राहुल 10वें स्थान पर हैं। राहुल को तीन स्थान का नुकसान हुआ है।

बल्लेबाजों में पहले स्थान पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं। अगर गेंदबाजों की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी शीर्ष-20 में पहुंच गए हैं। वह पहली बार यहां तक पहुंचे हैं। उनके हमवतन एंडिले फेहुलक्वायो अपने करियर की सर्वोच्च रैंकिग, सात नंबर पर पहुंच गए हैं।

पढ़ें- पेसर जसप्रीत बुमराह बोले-चोट से उबरकर मजबूत वापसी करूंगा

TRENDING NOW

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान खेल के सबसे छोटे प्रारूप में गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। शीर्ष-10 में भारत का कोई भी गेंदबाज नहीं है।