×

आईपीएल 2021 में किए प्रदर्शन से काफी आत्मविश्वास मिला: आवेश खान

तेज गेंदबाज आवेश खान को इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में स्टैंड-बाय के रूप में चुने गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 7, 2021 10:51 PM IST

इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में स्टैंड-बाय के रूप में चुने गए भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान ने कहा कि 2021 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनके प्रदर्शन ने उन्हें बहुत आत्मविश्वास प्रदान किया है।

आईएएनएस से बातचीत में खान ने कहा, “मैंने इस बार दिल्ली के लिए सभी मैच खेले, इसलिए मैं निश्चित रूप से बहुत आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस कर रहा था। मैंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। टीम ने मैच भी जीते। हम तालिका में शीर्ष पर थे इसलिए मैं बहुत आत्मविश्वास महसूस कर रहा था।”

हालांकि आवेश आईपीएल को बीच में ही रोक दिया जाने से काफी निराश हैं लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्हें इस साल एक बड़ी जिम्मेदारी मिली और वो इस जिम्मेदारी को निभाने में सफल रहे।

कोरोना टेस्ट में निगेटिव आने के बाद भी होटल में क्वारेंटीन रहेंगे माइक हसी

खान ने कहा, “मुझे जिम्मेदारी मिली और मैंने इसे बखूबी निभाया। मैंने स्टेज में गेंदबाजी की – नई गेंद के साथ, बीच के ओवरों और डेथ ओवरों में। टीम के कोच और कप्तान ने मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया, इसलिए मुझे जो भी स्थिति मिली, मैंने वास्तव में हर बार अच्छा प्रदर्शन किया।”

TRENDING NOW

ये पूछे जाने पर कि क्या टी20 मोड से टेस्ट मोड में स्विच करना कठिन होगा और वो अपनी गेंदबाजी में क्या बदलाव लाने की उम्मीद करते हैं। आवेश ने कहा, “टेस्ट में लाइन एवं लेंथ पर ध्यान लगाना जरूरी होता है। यहां धैर्य जरूरी होता है आप जितनी धैर्य के साथ गेंदबाजी करेंगे उतना बेहतर होगा।”