×

RCB vs DC: 6,4,4,N4,6,1,4....सॉल्ट ने खोले स्टार्क के धागे, दिल्ली को जख्म देकर छिड़का नमक

फिल सॉल्ट ने दिल्ली कैपिल्स के खिलाफ मिचेल स्टार्क पर गजब अंदाज में कोहराम मचाया.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - April 10, 2025 8:39 PM IST

Phil Salt 30 Runs in Starc Over: आईपीएल के 23वें मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है.

इस मुकाबले में आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. आरसीबी के तूफानी ओपनर फिल सॉल्ट ने इस मुकाबले में बल्ले से गजब का कोहराम मचाया है. सॉल्ट ने मैच में दिल्ली के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर ऐसा अटैक किया जिसे स्टार्क लंबे समय तक भूल नहीं पाएंगे.

सॉल्ट ने स्टार्क के ओवर में जड़ दिए 30 रन

फिल सॉल्ट ने यह तूफानी अंदाज आरसीबी की पारी के तीसरे ओवर में दिखाया. दिल्ली के लिए यह ओवर मिचेल स्टार्क लेकर आए थे. इस ओवर में सॉल्ट ने स्टार्क का स्वागत सामने की ओर शानदार छक्का लगाकर किया. सॉल्ट ने इस छक्के के बाद ड्राइव करते हुए वाइड ऑफ बॉल पर चौका लगाया. सॉल्ट ने तीसरी गेंद पर भी बड़ा प्रहार किया और शानदार चौका जड़ा.

स्टार्क की पिटाई यहीं नहीं रुकी. स्टार्क ने चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑफ की ओर चौका जड़ा. स्टार्क इन बड़े शॉट्स के बाद काफी प्रेशर में थे और उन्होंने फिर अगली गेंद डाली उस पर भी चौका गया. स्टार्क के लिए बुरा और भी तब हुआ जब यह गेंद नो बॉल निकली. नो बॉल के बाद मिली फ्री हिट का भी लाभ आरसीबी को हुआ और फ्री हिट पर सॉल्ट के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधा छक्के के लिए विकेट के पीछे चली गई.

इतने शॉट्स के बाद सॉल्ट ने आखिरी गेंद के पहले विराट कोहली को एक गेंद खेलने के लिए स्ट्राइक दिया और 1 रन लेकर स्ट्राइक रोटेट किया. कोहली ने भी सॉल्ट की पार्टी ज्वाइन की और स्टार्क की आखिरी गेंद पर लेग बाई के रूप में चौका पाया. इस तरह स्टार्क के ओवर में कुल मिलाकर 30 रन बन गए.

TRENDING NOW

अगले ही ओवर में गिरा सॉल्ट का विकेट

फिल सॉल्ट का यह रौद्र रूप देखकर ऐसा लग रहा था कि वह इस मैच में बल्ले से बड़ी और तूफानी पारी खेलेंगे. हालांकि उनका आक्रमक अंदाज ज्यादा देर तक टिक नहीं सका और फिल सॉल्ट स्टार्क के 30 रन वाले ओवर की अगले ही ओवर में रन आउट हो गए. दिल्ली के लिए अक्षर पटेल यह ओवर डाल रहे थे उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर सॉल्ट और कोहली के बीच तालमेल में थोड़ी गड़बड़ी हुई जिसका खामियाजा सॉल्ट को अपने विकेट से चुकाना पड़ा. सॉल्ट इस मुकाबले में 17 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे.