×

फाइनल से पहले RCB की टीम को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हो सकता है बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेमे से बड़ी खबर आ रही है. पंजाब किंग्स के खिलाफ इस खिताबी मैच से पहले टीम को बड़ा झटका लग सकता है. बेंगलुरु की टीम को इस मैच से पहले बड़ा झटका लगने की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु के स्टार...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 3, 2025 10:45 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेमे से बड़ी खबर आ रही है. पंजाब किंग्स के खिलाफ इस खिताबी मैच से पहले टीम को बड़ा झटका लग सकता है. बेंगलुरु की टीम को इस मैच से पहले बड़ा झटका लगने की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु के स्टार और धमाकेदार ओपनर फिल सॉल्ट का पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना जरा मुश्किल नजर आ रहा है. सॉल्ट पिता बनने वाले हैं और फाइनल से पहले की शाम को वह आरसीबी के ट्रेनिंग सेशन में भी नजर नहीं आए. और इसी के बाद सवाल उठ रहे हैं कि वह शायद इस मैच में न खेलें.

ESPNCricinfo की रिपोर्ट तो यह भी कहती है कि सॉल्ट शायद पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के लिए अहमदाबाद में भी न हों. और वह अपने पार्टनर के साथ हों. बेंगलुरु के कोच एंडी फ्लावर और कप्तान रजत पाटीदार, ने हालांकि खिलाड़ी की उपलब्धता के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा. जाहिर सी बात है कि वे इस मुकाबले से पहले किसी तरह का राज बाहर नहीं जाने देना चाहते हैं.

फ्लावर वैसे भी बहुत ही चतुर रणनीतिकार माने जाते हैं. वह कई बार चोटिल खिलाड़ियों को भी वॉर्म-अप करवा देते हैं ताकि विपक्षी टीम को चकमा दिया जा सके.

हालांकि सिर्फ सॉल्ट ही नहीं बेंगलुरु के कई अन्य खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में भाग नहीं लिया. अभी तक तस्वीर साफ नहीं है लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज के खेलने को लेकर संशय बरकरार है. और कहा जा रहा है कि सॉल्ट शायद घर लौट गए हैं.

TRENDING NOW

सॉल्ट बेंगलुरु के लिए बहुत कमाल के प्लेयर रहे हैं. उन्होंने टीम को तेज और आक्रामक शुरुआत दी है. 12 मैचों में उन्होंने 387 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक-रेट 175.90 का रहा है. और उनका औसत 35.18 का है. इसी से पता चलता है कि यह ओपनिंग बल्लेबाज टीम के लिए कितना जरूरी है. जैकब बेथल भी राष्ट्रीय टीम में चुने जाने पर वापस लौट गए है. ऐसे में सवाल है कि विराट कोहली के साथ पारी का आगाज कौन करेगा. टिम सिफर्ट और मयंक अग्रवाल में से किसी को यह मौका मिल सकता है.