×

IPL 2016: साक्षी धोनी की 'लेडीज गैंग'

साक्षी धोनी ने अपनी नई दोस्त रितिका साजदेह और राधिका धोपावकर के साथ मैच का लुत्फ उठाया

मुंबई की टीम मैच जरूर हार गई लेकिन मुंबई कप्तान की पत्नी रितिका ने विरोधी टीम के कप्तान की पत्नी के साथ मैच का पूरा लुत्फ उठाया Photo Courtesy: Twitter(CricFit)
साक्षी धोनी ने अपनी नई दोस्त रितिका साजदेह और राधिका धोपावकर के साथ मैच का लुत्फ उठाया Photo Courtesy: Twitter(CricFit)

कल हुए आईपीएल के पहले मुकाबले में धोनी की राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियन को करारी शिकस्त दी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबला का दर्शकों ने इस मैच का भरपूर लुत्फ उठाया। लेकिन राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी अपने नए दोस्तों के साथ सेल्फी लेने में मगन दिखी। साक्षी ने अपने पति की टीम का समर्थन करने के अलावा रोहित शर्मा की पत्नी रितिका साजदेह और अंजिक्य रहाणे की पत्नी राधिका धोपावकर के साथ मैदान में अपनी ‘लेडिज गैंग’ तैयार की। इन तीनों ने आपस में खूब सारी मस्ती की और मैच का लुत्फ उठाया। ALSO READ: मुंबई इंडियंस बनाम पुणे सुपरजाइंट्स मैच का फुल स्कोरकार्ड

अब तीन दोस्त मिले और सेल्फी ना हो ये कैसे हो सकता है। इसलिये साक्षी ने रितिका और राधिका के साथ सेल्फी की अपनी इच्छा भी पूरी कर ली। साक्षी और राधिका जहां राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का सपोर्ट कर रही थी वही रितिका अपने पति की टीम मुंबई इंडियंस का समर्थन कर रही थी। हालांकि रितिका का सपोर्ट भी मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने के लिए नाकाफी रहा। जबकि राधिका और साक्षी का अपनी टीम को सपोर्ट करना काम कर गया। लेकिन तीनों ने इस मैच का भरपूर लुत्फ उठाया। ALSO READ: सचिन के साथ विराट की तुलना गलत: कपिल देव

राधिका के पति अंजिक्य रहाणे ने अपनी टीम के लिए नाबाद 66 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। जबकि साक्षी के पति धोनी को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। तो वही हारने वाली टीम के लिए रोहित शर्मा भी बल्ले से कोई खास चमत्कार नहीं कर सके। उनके बल्ले से सिर्फ 7 रन ही निकले।

trending this week