Advertisement

32 साल के हुए 'गब्बर', टीम इंडिया ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन

32 साल के हुए 'गब्बर', टीम इंडिया ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन

वीरेंद्र सहवाग ने धवन को अनोखे स्टाइल में जन्मदिन की बधाई दी।

Updated: December 5, 2017 10:56 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

भारतीय क्रिकेटरों ने आज टीम इंडिया के गब्बर यानि की शिखर धवन का 32वां जन्मदिन मनाया। श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ियों ने मिलकर धवन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया।धवन के लिए स्पेशल केक मंगाया गया, जिसे खाया कम और उनके चेहरे पर ज्यादा लगाया गया। इस हरकत में चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय सबसे आगे थे। वहीं दिल्ली में ही होने की वजह से धवन को अपने जन्मदिन पर अपने परिवार के साथ रहने का समय भी मिला। धवन ने अपनी पत्नी आयशा और बच्चों के साथ भी केक काटा। इस दौरान जूनियर धवन काफी खुश दिखाई दिए, हालांकि केक खाने में उनकी जरा भी दिलचस्पी नहीं थी।

सोशल मीडिया पर कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के इस धमाकेदार सलामी बल्लेबाज को बधाई। इनमे सबसे अनोखी बधाई थी टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की। सहवाग ने धवन की जगह उनके एक हमशक्ल की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो शिका द वन, अब अंग्रेजी कमेंटेटर तो ऐसे ही बोलते हैं। भगवान करे कि तुम हमेशा टीम इंडिया को बचाने और पारी की मजबूत नींव रखने वाले खिलाड़ी बने रहो।" भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी बधाई दी और उनसे हमेशा की तरह निडर होकर खेलने की बात कही।

 

 

 

धवन के जोड़ीदार रोहित शर्मा ने भी उन्हें बड़े प्यार से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। रोहित ने लिखा, "ये हमारे थोड़े पागल जट मुंडे के लिए, आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, दुआ है कि हम साथ में और मैचविनिंग साझेदारियां बनाए।" साथ में सुरेश रैना, हरभजन सिंह, चेतेश्वर पुजारा और वीवीएस लक्ष्मण ने भी धवन को शुभकामनाएं दी।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement