×

कैलिस और कैटिच के बाद लीपस ने भी केकेआर से तोड़ा नाता

ऑस्ट्रेलिया के 49 साल के लीपस इस टी-20 लीग के शुरूआत से ही टीम से जुड़े हुए थे

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - July 19, 2019 5:59 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फिजियोथेरेपिस्ट एंड्रयू लीपस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ 12 साल तक जुड़े रहने के बाद अलग हो गए हैं।

पढ़ें: संजय जगदाले बोले- भारतीय टीम के पास धोनी का सही विकल्प मौजूद नहीं

ऑस्ट्रेलिया के 49 साल के लीपस इस टी-20 लीग के शुरूआत से ही टीम से जुड़े हुए थे। उन्होंने ट्वीट किया, ’12 सीजन के बाद मैं केकेआर से अलग हो रहा हूं। टीम के साथ इन वर्षों में सफर शानदार रहा और सुखद यादों के लिए सभी कोच, खिलाड़ी, सहायकों और प्रबंधन का आभार।’

बालीवुड अभिनेता शाहरूख खान की स्वामित्व वाली इस फ्रेंचाइजी ने इससे पहले टीम के मुख्य कोच जैक कैलिस और उनके सहयोगी साइमन कैटिच से नाता तोड़ने की घोषणा की थी। टीम आगामी सत्र के लिए नये कोचिंग सदस्यों के साथ उतरेगी।

पढ़ें: श्रीलंका के कोच चंडिका हथुरूसिंघा को बर्खास्‍त करने का आदेश

TRENDING NOW

लीपस 1999 से 2004 तक भारतीय टीम के फिजियोथेरेपिस्ट रहे थे। इससे पहले लीपस 1999 से 2004 तक टीम इंडिया के फिजियोथेरेपिस्ट रहे थे। उस समय टीम के कोच न्‍यूजीलैंड के जॉन राइट थे।