×

इंग्लैंड का मजाक बनाने के बाद वीरेंद्र सहवाग को होना पड़ा शर्म से पानी- पानी

सहवाग ने साल 1999 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। इन सालों में सहवाग ने क्रिकेट को अपनी बेखौंफ बल्लेबाजी से रूबरू करवाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 19, 2016 5:55 PM IST

पियर्स मॉर्गन और वीरेंद्र सहवाग © Twitter
पियर्स मॉर्गन और वीरेंद्र सहवाग © Twitter

हाल ही में कबड्डी विश्व कप 2016 के अंतिम ग्रुप मैच में इंग्लैंड को 51 अंकों के भारी अंतर से हराने के बाद भारत ने कबड्डी विश्व कप 2016 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस बात पर वैसे तो पूरे देश को खुशी हुई लेकिन टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग कुछ ज्यादा ही खुश नजर आए और उन्होंने चुटकी लेते हुए ट्विटर पर लिखा, “इंग्लैंड एक बार फिर वर्ल्ड कप से बाहर हो गया, इस बार खेल बदल गया, इस बार वह कबड्डी में हारा है। भारत ने उन्हें 69-18 से हराया, सेमीफाइनल में पहुंचने की शुभकामनाएं।”

वैसे सहवाग के द्वारा किए गए इस तंज की वजह थोड़ी पुरानी है। इसके जरिए उन्होंने इंग्लैंड के पियर्स मॉर्गन को जवाब दिया है जिन्होंने ओलंपिक में दो पदक जीतने के कारण टीम इंडिया का मजाक उड़ाया था। मॉर्गन ने लिखा था, “इतनी बड़ी आबादी वाले देश में सिर्फ दो मेडल कितना शर्मनाक है।” इस पर सहवाग ने जबाव देते हुए कहा था, “हम छोटी-छोटी खुशियों में भी जश्न मनाते हैं। इतना ही नहीं सहवाग ने मॉर्गन को ट्वीट कर कहा, “इंग्लैंड ने क्रिकेट की शुरूआत की और वे आज तक वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है क्या यह शर्मनाक नहीं है।” सहवाग ने उसी अंदाज में मॉर्गन को एक बार फिर से जवाब दिया। लेकिन इस बार मॉर्गन ने भी सहवाग को करारा जवाब दे डाला। उन्होंने सहवाग के ट्वीट में स्पेलिंग मिस्टेक पकड़ ली और ट्वीट किया कि loose नहीं lose होता है।

सहवाग आजकल लगातार ट्विटर के माध्यम से अपने चाहने वालों को इंटरटेन करते रहते हैं। हाल ही में सहवाग दिल्ली में विराट कोहली की किताब के लॉन्च पर नजर आए थे। सहवाग ने साल 2015 में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। सहवाग ने साल 1999 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। इन सालों में सहवाग ने क्रिकेट को अपनी बेखौंफ बल्लेबाजी से रूबरू करवाया।