×

वीरेंद्र सहवाग के साथ भिड़ने वाले पियर्स मॉर्गन ने अब उड़ाया क्रिस गेल के डांस का 'मजाक'

पियर्स मॉर्गन खिलाड़ियों को ट्रॉल करने के लिए जाने जाते हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - August 22, 2017 9:59 AM IST

क्रिस गेल © Getty Images
क्रिस गेल © Getty Images

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के साथ ट्विटर पर भिड़ने वाले ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। मॉर्गन इस बार सहवाग के साथ भिड़ने को लेकर सुर्खियों में नहीं हैं बल्कि वो इस बार वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को ट्रॉल करने की वजह से खबरों में हैं। दरअसल, कैरेबियन प्रीमियर लीग में रविवार को गेल की टीम का मुकाबला सेंट लूसिया के साथ था। इस दौरान मैच में 8 ओवर के बाद बारिश हो गई और दर्शक निराश हो गए। दर्शकों को निराश देखकर गेल ड्रेसिंग रूम की बालकनी में आ गए और डांस करने लगे। ये भी पढ़ें: भारतीय ‘हथियार’ से ऑस्ट्रेलिया को हराएगा बांग्लादेश!


गेल को डांस करते देख डैरेन सैमी भी खुद को रोक नहीं पाए और वो भी डांस करने लगे। अपने चहेते स्टार्स को डांस करते देख दर्शकों के मायूस चेहरे खिल उठे और स्टेडियम में पार्टी जैसा माहौल हो गए। हालांकि ब्रिटिश पत्रकार ने गेल के डांस पर सवाल खड़े कर दिए और कहा, ”क्रिस गेल, क्या आप इसे डांस कहते हैं? मैं कल सेंट किट्स के लिए उड़ान भर रहा हूं और आपको बताऊंगा कि डांस किसे कहते हैं।” ये कोई पहला मौका नहीं है जब मॉर्गन किसी क्रिकेटर को टॉल कर रहे हैं। मॉर्गन अक्सर किसी ना किसी खिलाड़ी को ट्रॉल करते ही रहते हैं और सहवाग के साथ ट्विटर पर भिड़ने के लिए वो काफी मशहूर भी हैं।

TRENDING NOW

आपको बता दें कि कैरेबियन प्रीमियर लीग में गेल सेंट किट्स नेविस एंड पैट्रिओट्स के कप्तान हैं। गेल की टीम फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर है। टीम ने अपने आखिरी मैच में जमैका तलावा को 37 रनों से हराया है। इस मैच में गेल ने शानदार खेल दिखाते हुए (71*) रनों की पारी खेली। गेल की बेहतरीन पारी की बदौलत सेंट किट्स की टीम ने 209 रन बनाए थे, जवाब में जमैका की टीम सिर्फ 171 रन ही बना सकी।