×

टेस्ट क्रिकेट में जल्द दिख सकता है बड़ा बदलाव, रेड की जगह पिंक बॉल से खेले जाएंगे सभी मुकाबले

1877 में जब टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत हुई थी, उस समय से रेड बॉल से टेस्ट क्रिकेट को खेला जा रहा है. 2015 में पहली बार बदलाव देखने को मिला था, जब टेस्ट मैच के मुकाबले डे नाइट खेले जाने लगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 4, 2023 10:56 AM IST

टेस्ट क्रिकेट में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. आने वाले दिनों में रेड बॉल की जगह पिंक बॉल को टेस्ट क्रिकेट में उपयोग किया जाएगा. हालांकि डे नाइट टेस्ट में पिंक बॉल का प्रयोग किया जा रहा है, मगर द टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक अब पूरी तरह टेस्ट क्रिकेट में पिंक बॉल का ही प्रयोग होगा. कहा जा रहा है कि खराब रोशनी की वजह से मैच कई बार प्रभावित होता है, पिंक बॉल के उपयोग के बाद इस समस्या से निजात मिलेगी.

1877 में जब से टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत हुई थी, उस समय से रेड बॉल से टेस्ट क्रिकेट को खेला जा रहा है. 2015 में टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए पहली बार बदलाव देखने को मिला था, जब टेस्ट मैच के मुकाबले डे नाइट खेले जाने लगे. डे नाइट मुकाबले में पिंक बॉल का प्रयोग हुआ. हालांकि अभी भी टेस्ट में डे नाइट मुकाबले कम ही खेले जा रहे हैं. पिछले छह साल में सिर्फ 21 मुकाबले खेले गए हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सबसे ज्यादा डे नाइट मुकाबले खेले हैं.

द टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक पिंक बॉल के प्रयोग से टेस्ट क्रिकेट को मदद मिलेगी और डे नाइट मुकाबले खेले जा सकेंगे. खराब रोशनी की वजह से मैच प्रभावित होते हैं, उससे राहत मिलेगी.

TRENDING NOW

बता दें कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खराब रोशनी की वजह से हाल ही में सिडनी में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म करना पड़ा था, जबकि इस स्टेडियम में फ्लड लाइट की व्यवस्था थी. मैच के आयोजकों की भी आलोचना का सामना करना पड़ा था.