×

जोस बटलर ने मैदान पर जल्द लौटने की जताई उम्मीद, बोले-कुछ नियमों के साथ करनी शुरू होगी ट्रेनिंग

इंग्लैंड में कोरोनावायरस को बढ़ने से रोकने के लिए मार्च से ही सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां स्थगित कर दी गई हैं

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 14, 2020 9:43 AM IST

कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण इस समय पूरी दुनिया में खेल की लगभग सभी गतिविधियां ठप्प है. खिलाड़ी अब मैदान में लौटने को बेताब हैं. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को लगता है कि अगर माहौल सुरक्षित रहा तो आने वाले कुछ सप्ताह में खिलाड़ी थोड़ी बहुत ट्रेनिंग करना शुरू कर देंगे. इंग्लैंड में कोरोनावायरस को बढ़ने से रोकने के लिए मार्च से ही सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां स्थगित कर दी गई हैं.

‘एक-दो सप्ताह में शुरू कर सकते हैं ट्रेनिंग’

बटलर ने कहा है कि खिलाड़ी जब भी मैदान पर वापसी करेंगे, उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना होगा. बीबीसी ने बटलर के हवाले से लिखा है, ‘मैं पढ़ और सुन रहा हूं कि चीजें शुरू हो सकती हैं, अगले एक-दो सप्ताह में. मुझे लगता है कि शुरूआत में निजी ट्रेनिंग करनी होगी वो भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को मानते हुए. हो सकता है कि सिर्फ खिलाड़ी और कोच ट्रेनिंग पर हों. एक बल्लेबाज के तौर पर मुझे कोई तो मिलेगा जो मुझे गेंदबाजी करेगा.’

इन नियमों का करना होगा पालन 

उन्होंने कहा, ‘हम लोग अलग रहेंगे और अपनी-अपनी कारों में सफर करेंगे. हम सीधे नेट्स पर जाएंगे और फिर चले जाएंगे.’ बटलर ने कहा कि खिलाड़ियों की वापसी के लिए माहौल एकदम सुरक्षित होना चाहिए.

विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘हम अपने दम पर फैसले ले सकते हैं. अगर हम खुश नहीं हैं, सहज नहीं हैं तो हम पर कुछ करने का दवाब नहीं है. यह हर किसी के लिए अलग हो सकता है.’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि वह लोग एक सुरक्षित माहौल बनाकर देंगे जिसमें हर कोई सहज महसूस कर सके. यह लगातार बेहतर होने वाली स्थिति है. जितनी ज्यादा जानकारी हमें मिलेगी, हम उतने ही फैसले ले सकेंगे.’ कोरोनावायरस के कारण इस समय दुनियाभर में ढाई लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि लगभग 40 लाख लोग इससे संक्रमित हैं.