×

जसप्रीत बुमराह क्यों हुए बाहर, दिग्गज कपिल देव ने बताई असली वजह

कपिल देव ने खिलाड़ियों से चोटिल खिलाड़ियों पर निर्भर रहने की बजाय एक दूसरे का सहयोग करने पर फोकस रखने के लिये कहा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 14, 2025 6:44 PM IST

Kapil dev on BCCI Calender: चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह का चोट की वजह से बाहर होने से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है. बुमराह का बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे. पूर्व क्रिकेटर और विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने खिलाड़ियों के चोटिल होने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बुमराह के बाहर होने की असली वजह भी बताई है.

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस कड़ी में ताजा नाम बन गए हैं जिन्हें कमर की चोट के कारण सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट से बाहर रहना पड़ा. चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये प्रारंभिक टीम में शामिल होने के बावजूद बुमराह अंतिम टीम से बाहर हो गए, इससे पहले मोहम्मद शमी भी 14 महीने तक चोट के कारण बाहर रहे.

व्यस्त कैलेंडर खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह: कपिलदेव

विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने भारतीय क्रिकेटरों के चोटिल होने की बढती घटनाओं पर चिंता जताते हुए इसकी वजह व्यस्त कैलेंडर को बताया जिसमें खिलाड़ी साल में करीब दस महीने तक खेलते हैं. बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी इन दिनों खिलाड़ियों के रिहैबिलिटेशन का केंद्र बन गया है जहां खिलाड़ी अभ्यास से ज्यादा समय रिकवरी में बिता रहे हैं .

साल में दस महीने खेल रहे हैं क्रिकेटर: कपिल देव

1983 विश्व कप विजेता कपिल ने यहां टाटा स्टील गोल्फ पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, मुझे चिंता यही है कि वे साल में दस महीने खेल रहे हैं. यह पूछने पर कि क्या चैम्पियंस ट्रॉफी में बुमराह की कमी खलेगी, कपिल ने खिलाड़ियों से चोटिल खिलाड़ियों पर निर्भर रहने की बजाय एक दूसरे का सहयोग करने पर फोकस रखने के लिये कहा.

हम टीम के तौर पर खेलेंगे तो जरूर जीतेंगे: कपिल देव

उन्होंने कहा, उसके बारे में बात क्यो करना जो टीम में नहीं है, यह टीम का खेल है और टीम को जीतना है , व्यक्तियों को नहीं. यह बैडमिंटन, टेनिस या गोल्फ नहीं है, हम चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम खेल में भाग ले रहे हैं, अगर हम टीम के तौर पर खेलेंगे तो जरूर जीतेंगे. कपिल ने कहा, आप कभी नहीं चाहते कि आपके मुख्य खिलाड़ी चोटिल हों लेकिन अगर ऐसा होता है तो कुछ कर नहीं सकते, भारतीय टीम को शुभकामनायें.

कपिल ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में उदीयमान प्रतिभाओं को देखकर वह काफी रोमांचित हैं. उन्होंने कहा, जब आप युवाओं को देखते हैं तो उनका आत्मविश्वास अविश्वसनीय है । हम जब इस उम्र के थे तो हममे इतना आत्मविश्वास नहीं था, उन्हें मेरी शुभकामनायें.

TRENDING NOW

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलना है.