×

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के चुनावों पर रोक लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

लोढ़ा समिति की सिफारिशों और बीसीसीआई संविधान का कथित तौर पर अनुपालन नहीं करने का आरोप।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - September 23, 2019 11:44 PM IST

उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की गयी है जिसमें न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा समिति की सिफारिशों और बीसीसीआई संविधान का कथित तौर पर अनुपालन नहीं करने के कारण हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के आगामी चुनावों पर रोक लगाने की मांग की गयी है।

पढ़ें:- नंबर-4 पर बल्‍लेबाजी के लिए खड़े हुए पंत-अय्यर, विराट ने दी सफाई

यह याचिका पूर्व क्रिकेटर और एचपीसीए के पूर्व सचिव गौतम ठाकुर ने दायर की है जिसमें याचिका पर फैसला आने तक प्रशासकों की एक समिति द्वारा हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट मामलों का प्रबंधन किये जाने का निर्देश देने की मांग की गई है।

पढ़ें:- कपिल देव, गावस्‍कर से लेकर गंभीर तक, जानें किस खिलाड़ी से संन्‍यास का सही वक्‍त चुनने में हुई चूक

TRENDING NOW

एचपीसीए की वेबसाइट के अनुसार 27 सितंबर को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिये चुनाव होंगे।