×

'कभी रिटायर मत होना प्लीज...', 15 साल के फैन ने रोहित के लिए लिखा इमोशनल लेटर, जीत लेगा आपका दिल

रोहित शर्मा के फैन ने उनके लिए एक इमोशनल लेटर लिखा. उन्होंने रोहित को दुनिया में अब तक का बेस्ट बल्लेबाज बताया. इतना ही नहीं उन्होंने रोहित से अनुरोध किया कि वह कभी भी रिटायर न हों.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - January 27, 2025 8:10 AM IST

रोहित शर्मा भले ही बहुत अच्छे फॉर्म में न हों लेकिन उनके चाहने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. इसका एक उदाहरण मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में भी देखा गया. 15 साल के एक फैन ने उनके लिए बहुत प्यारा सा मेसेज लिखा. यथार्थ छाबड़िया नाम के इस फैन ने बताया कि वह रोहित की वजह से ही क्रिकेट देखते हैं.

रोहित ने साल 2015 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खेला. हालांकि वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. पहली पारी में उन्होंने तीन और दूसरी पारी में 28 रन बनाए. दूसरी पारी में रोहित ने कुछ रंग जरूर दिखाए लेकिन वह अपनी पारी को आगे नहीं ले जा सके. मुंबई को इस मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. एक फैन मैच में सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए मैदान पर रोहित से मिलने पहुंच गया. और उसके बाद एक फैन ने रोहित को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है.

इस युवा फैंस ने कहा कि रोहित सही राह पर हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में विपक्षी टीमों की धज्जियां उड़ा देंगे. उसने रोहित की कप्तानी की तारीफ की और साथ ही उनसे अनुरोध किया कि वह कभी रिटायर न हों. उन्होंने अपने नोट के आखिर में यह उम्मीद जताई कि रोहित जल्द ही फॉर्म में लौटेंगे.

इस फैन ने अपने लेटर में लिखा- ‘मेरे आदर्श, मेरे फेवरिट प्लेयर और सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज. मैं जानता हूं कि जब मैं यह कहूंगा कि आप क्रिकेट देखने की वजह हैं तो मैं लाखों लोगों में से एक रहूंगा. और मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मैं इस दौर में पैदा हुआ और आपकी इस खूबसूरत बल्लेबाजी को देख सका.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘फॉर्म अस्थायी है, क्लास स्थायी. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने हाल ही में कोई बड़ी पारी नहीं खेली. मैं देख पा रहा हूं कि आप सही रास्ते पर हैं. और चैंपियंस ट्रॉफी में आप विपक्षी टीमों की धज्जियां उड़ा देंगे. कल जो आपने तीन छक्के लगाए वे कमाल के थे. मैंने अपनी मैथ क्लास के दौरान बैठककर आपकी पारी देखी, लेकिन यह वाकई यह पारी इसकी हकदार थी.’

यथार्थ ने आगे लिखा, ‘नफरत करने वाले नफरत करेंगे, लेकिन आपकी कप्तानी आला दर्जे की है. आप मैदान पर सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति होते हैं और एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर हर फॉर्मेट में आप कामयाब रहे हैं. मैंने हमेशा से आपको फॉलो किया है और हर मैच सिर्फ आपके लिए देखा है. प्लीज कभी रिटायर मत होना, मैं सोच भी नहीं सकता कि अगर मैं आपको पारी की शुरुआत करते हुए नहीं देखूंगा तो टीवी कैसे ऑन करूंगा.’

इस फैन ने लिखा, ‘मैं 15 साल का अच्छा बोलने वाला और जुनून लड़का हूं. मेरा सपना खेल विश्लेषक बनना है. और मैंने राजस्थान रॉयल्स के साथ इंटर्नशिप भी पूरी की है. अगर आप मेरी मदद कर सकें तो प्लीज मुझे बताइएगा.’

‘आई लव यू, रोहित और मैं जानता हूं कि बहुत जल्द आप अपनी बेस्ट फॉर्म में लौटेंगे.’

TRENDING NOW

रोहित जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में लौटेंगे. इसके बाद भारत को 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेगा.