वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टम्प्स तक मेजबान वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 131 रन बना लिए थे। अब उसकी कुल बढ़त 360 रन की हो गई है।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/jos-buttler-says-tactically-and-cricket-wise-australia-will-still-be-an-aggressive-side-719120″][/link-to-post]
कप्तान दिनेश चांदीमल (44 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (31) के बीच पांचवें विकेट के लिए 78 रन की भागीदारी को छोड़ दें तो श्रीलंका ने अपने अंतिम छह विकेट 64 रन के अंदर गंवा दिए थे जिससे टीम चाय तक तक 185 रन पर सिमट गई।
श्रीलंका के सिर्फ 5 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। वेस्टइंडीज की ओर से कुमिंस ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज केमार रोच और शैनन गैब्रियल के खाते में दो-दो विकेट आए। कप्तान जेसन होल्डर और लेग स्पिनर देवेंद्र बीशू ने एक-एक विकेट लिया।
मेजबान वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 414 रन पर घोषित की थी। हालांकि घरेलू टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने फॉलोऑन करने का फैसला नहीं किया, जिससे वेस्टइंडीज ने कीरन पावेल के नाबाद 64 रन से चार विकेट पर 131 रन बना लिए।
बल्लेबाज शेन डोरिच 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। विंडीज टीम की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कुल योग में 36 रन जुड़े थे कि डवेन स्मिथ 20 रन बनाकर चलते बने। क्रैग ब्रैथवेट ने 16 जबकि रोस्टन चेस ने 12 रन का योगदान दिया। इस मैच में अभी दो दिन का खेल बाकी है। श्रीलंका ने सुबह तीन विकेट पर 31 रन से आगे खेलना शुरू किया था।