×

पाकिस्तान टीम को चैंपिंयंस ट्रॉफी 2017 जीत के 3 महीने बाद मिला बेहतरीन तोहफा

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हरा दिया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - November 2, 2017 5:35 PM IST

फोटो साभार: Twitter
फोटो साभार: Twitter

पाकिस्तान ने इंग्लैंड में आयोजित की गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत को हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया था। इसके बाद पाकिस्तान के खेमे में जबदस्त जश्न देखने को मिला था। वहीं जब खिलाड़ी वापस पाकिस्तान लौटे तो सरकार ने उन्हें लाखों के इनाम बांटे और इस तरह से पाकिस्तानी खिलाड़ी रातों-रात अमीर बन गए। अब इस जीत को और यादगार बनाने के लिए देश की पोस्टल सर्विस ने पाकिस्तान टीम की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के याद में स्मारक टिकटें जारी की हैं।

यह टिकट 10 रुपए का है। आज से ये पूरे देश में उपलब्ध होंगे। इस फोटोज में पाकिस्तानी खिलाड़ी ओवल में ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा टिकट में ट्रॉफी के साथ टूर्नामेंट में भाग लेने वाले देशों के झंडों के निशान वाले लोगो को भी जगह दी गई है। पाकिस्तानी के द्वारा जीती गई चैंपियंस ट्रॉफी उनकी 1992 के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट में दूसरी सीरीज जीत है। साल 1992 में पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था।

 

TRENDING NOW

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338/4 का स्कोर बनाया था। पाकिस्तान की ओर से फखर जमान ने शानदार 106 गेंदों में 114 रन बनाए थे। वहीं अजहर अली ने 59 और मोहम्मद हफीज ने ताबड़तोड़ नाबाद 57 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया 30.3 ओवरों में ही 158 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और 180 रनों से मैच हार गई थी। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने बस 76 रन बनाए थे। उनके अलावा अन्य कोई भी भारतीय बल्लेबाज ज्यादा देर तक पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सका था। मोहम्मद आमिर, हसन अली ने 3-3 और शदाब खान ने 2 विकेट झटके थे। इनके अलावा जुनैद खान ने 1 विके लिया था।