×

'...सब देखती है', हार्दिक पांड्या को कप्तानी नहीं मिलने के पीछे ये है बड़ी वजह

T20 वर्ल्ड कप में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले हार्दिक पंड्या के लिए राष्ट्रीय टीम में चीजें काफी बदल गयी है. हार्दिक को श्रीलंका दौरे के लिए T20 टीम की कमान नहीं सौंपी गई सूर्यकुमार यादव खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 20, 2024 9:05 AM IST

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के नए T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं. हार्दिक पांड्या अब टीम के उप-कप्तान भी नहीं हैं. बीसीसीआई ने श्रीलंका के लिए घोषित भारतीय टीम में शुभमन गिल को T20 और वनडे दोनों का उपकप्तान बनाया गया है. हार्दिक पांड्या वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं. रोहित शर्मा वनडे टीम में कप्तान हैं. हार्दिक की कप्तानी पर भारत के बाएं हाथ के पेसर प्रदीप सांगवान ने बात की.

प्रदीप सांगवान ने इंडियन प्रीमियर लीग में हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए करीब से देखा है. प्रदीप सांगवान ने कहा कि हार्दिक पांड्या एक अच्छे कप्तान हैं. हालांकि हार्दिक के साथ पिछले कुछ समय से उनकी बैक को लेकर समस्या रही है. इसलिए उनकी फिटनेस को देखते हुए कहीं ना कहीं चयन समिति ने यह फैसला लिया होगा.

चयन समिति सब देखती है

उन्होंने कहा कि फिटनेस को छोड़ दिया जाए तो हार्दिक पांड्या एक अच्छे और स्मार्ट कप्तान है. उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटंस को विजेता भी बनाया है और दूसरे सीजन में भी फाइनल में पहुंचे. लेकिन फिटनेस भी मायने रखती है, इसी वजह से चयन समिति यह सब भी देखती है.

TRENDING NOW

बता दें, हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस में आ गए थे. उन्होंने कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की जगह ली थी. इस फैसले की काफी आलोचना हुई थी. बाद में हार्दिक पांड्या ने टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम को विश्व चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था. हार्दिक पांड्या अपने निजी जीवन में भी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. हार्दिक पांड्या ने 18 जुलाई को अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ अलग होने की औपचारिक घोषणा कर दी थी. प्रदीप सांगवान लीजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे. उन्होंने 58 फर्स्ट क्लास मैचों में 178 विकेट चटकाए हैं. वह 102 T20 मैचों में 104 विकेट ले चुके हैं.