×

रणजी ट्रॉफी में प्रशांत चोपड़ा ने लगाया अपना पहला तिहरा शतक

पारस ने अपने बर्थडे पर तिहरा शतक जमाया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - October 7, 2017 11:46 AM IST

 © Getty Images (Representative Images)
© Getty Images (Representative Images)

रणजी ट्रॉफी 2017-18 का आगाज हो चुका है और इस टू्र्नामेंट के दूसरे ही दिन एक आंधी ने विकराल रूप धारण करते हुए तिहरा शतक जमा दिया। हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश के नवोदित बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा की। चोपड़ा ने टूर्नामेंट के दूसरे ही दिन पंजाब के खिलाफ अपने करियर का पहला तिहरा शतक जमा दिया। सौभाग्य की बात यह है कि आज प्रशांत का जन्मदिन भी है। जाहिर है कि आज का दिन प्रशांत के लिए और भी स्पेशल हो गया है। उन्होंने अपने 300 रन महज 318 गेंदों में बनाए। जिसमें 40 चौके और 1 छक्का शामिल था।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने जन्मदिन पर शतक जमाने वाले प्रशांत तीसरे खिलाड़ी हैं। हालांकि, प्रशांत तिहरा शतक बनाने के बाद ज्यादा देर तक टिके नहीं रह सके और 338 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 44 चौके और 2 छक्के लगाए। रणजी ट्रॉफी में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड निंबालकर के नाम है। निंबालकर ने साल 1948-49 में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए पूना के खिलाफ 443* रनों की पारी खेली थी। [ये भी पढ़ें: रांची टी20 (प्रिव्यू): टीम इंडिया की नजरें जीत के साथ आगाज पर]

रणजी ट्रॉफी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज:

स्कोर

बैट्समेन

Team

बनाम

वेन्यू

सीजन

443*

बीबी निंबालकर

महाराष्ट्र

काथिवार

पूना

1948-49

377

संजय मांजरेकर

बॉम्बे

हैदराबाद

वानखेड़े

1990-91

366

एमवी श्रीधर

हैदराबाद

आंध्रा

सिकंदराबाद

1993-94

359*

विजय मर्चेंट

बॉम्बे

महाराष्ट्र

ब्रेबोर्न

1943-44

353

वीवीएस लक्ष्मण

हैदराबाद

कर्नाटक

चिन्नास्वामी

1999-00

352

चेतेश्वर पुजारा

सौराष्ट्र

कर्नाटक

रोजकोट

2012-13

351*

स्वप्निल गुगाले

महाराष्ट्र

दिल्ली

वानखेड़े

2016-17

340

सुनील गावस्कर

बॉम्बे

बंगाल

वानखेड़े

1981-82

TRENDING NOW

हिमाचल प्रदेश ने 5 विकेट पर 607 का स्कोर बना लिया है। पारस के लिए अलावा कप्तान सुमित वर्मा ने 79 और पारस डोगरा ने 99 रन बनाए। पारस का 99 रनों पर आउट होना एक झटका देने वाला है। पारस का साथ अंकुश बैंस निभा रहे हैं। बैंस 54 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए लिए 107 रनों की साझेदारी हो चुकी है। अब यह देखना खासा दिलचस्प होगा कि प्रशांत कितने आगे तक जा पाते हैं। पारस मैच के पहले दिन 275 रन बनाकर नाबाद रहे थे।