×

टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच पद की रेस में शामिल हुए प्रवीण आमरे

पूर्व क्रिकेटर प्रवीण आमरे मुंबई रणजी टीम के कोच रह चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 29, 2019 3:54 PM IST

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के टैलेंट स्काउट प्रवीण आमरे ने भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच पद के लिए आवेदन किया है।

50 साल के आमरे ने भारत के लिए खेले 11 टेस्ट मैचो में एक शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 425 रन बनाए हैं। साथ ही 37 वनडे मैचों में उनके नाम 513 रन हैं।

आमरे भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के कोच रमाकांत आचरकेर के छात्र है। उनकी अगुवाई में मुंबई टीम में रणजी ट्रॉफी भी जीती है। फिलहाल आमरे यूएसए क्रिकेट के बल्लेबाजी सहायक हैं।

एशेज के लिए 17 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, बैनक्रॉफ्ट की वापसी

TRENDING NOW

बता दें कि टीम इंडिया के विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने के बाद बीसीसीआई ने मुख्य कोच समेत बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच के पदों के लिए भी आवेदन मांगे हैं। टीम इंडिया के मौजूदा बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का कार्यकाल वेस्टइंडीज दौरे के बाद खत्म हो जाएगा।