पूर्व भारतीय बल्लेबाज और आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के टैलेंट स्काउट प्रवीण आमरे ने भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच पद के लिए आवेदन किया है।
50 साल के आमरे ने भारत के लिए खेले 11 टेस्ट मैचो में एक शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 425 रन बनाए हैं। साथ ही 37 वनडे मैचों में उनके नाम 513 रन हैं।
आमरे भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के कोच रमाकांत आचरकेर के छात्र है। उनकी अगुवाई में मुंबई टीम में रणजी ट्रॉफी भी जीती है। फिलहाल आमरे यूएसए क्रिकेट के बल्लेबाजी सहायक हैं।
एशेज के लिए 17 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, बैनक्रॉफ्ट की वापसी
बता दें कि टीम इंडिया के विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने के बाद बीसीसीआई ने मुख्य कोच समेत बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच के पदों के लिए भी आवेदन मांगे हैं। टीम इंडिया के मौजूदा बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का कार्यकाल वेस्टइंडीज दौरे के बाद खत्म हो जाएगा।