×

एशेज के लिए 17 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, बैनक्रॉफ्ट की वापसी

टीम में बॉल टैंपरिंग में दोषी पाए गए स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट को पहली बार एक साथ जगह दी गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - July 26, 2019 7:36 PM IST

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एक अगस्त से चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में बॉल टैंपरिंग में दोषी पाए गए स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट को पहली बार एक साथ जगह दी गई है।

तेज गेंदबाज माइकल नेसेर को पहली बार टीम में जगह दी गई है जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड टीम में वापसी कर रहे हैं। इस साल के शुरुआत में प्रतिबंध के समाप्त होने के बाद स्मिथ, बैनक्रॉफ्ट और वार्नर की भी पहली बार टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

पढ़ें: प्रैक्टिस मैच में अर्धशतक जड़ बैनक्रॉफ्ट ने पेश की एशेज के लिए दावेदारी

अगर वेड खेलते हैं तो अक्टूबर 2017 के बाद से किसी भी प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए यह उनका पहला मैच होगा। वह सितंबर 2017 में ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच खेले थे।

टिम पेन ही आगामी सीरीज के लिए टीम के कप्तान रहेंगे। सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस की भी टीम में जगह सलामत है। शॉन मार्श को टीम में शामिल नहीं किया गया है जबकि उनके भाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श आगामी सीरीज में नजर आएंगे।

TRENDING NOW

टीम : टिम पेन (कप्तान), कैमरून बैनक्रॉफ्ट, पैट कमिंस, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, माइकल नेसेर, जेम्स पैटिंसन, पीटर सिडल, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड और डेविड वार्नर।