×

रहाणे ने बोले- युवा पृथ्वी शॉ बेहद ही आक्रमक ओपनिंग बल्लेबाज

उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा- पृथ्वी शॉ बेहद ही आक्रमक ओपनिंग बैट्समैन हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Oct 02, 2018, 03:35 PM (IST)
Edited: Oct 02, 2018, 03:35 PM (IST)

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले मंगलवार को टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मीडिया से बात की जहां उन्होंने युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है। मुंबई के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ को रहाणे ने आक्रमक ओपनिंग बल्लेबाज बताया।

”मैं उसके (पृथ्वी शॉ) लिए वाकई बहुत खुश हूं। शुरुआती दिनों में उनको मैंने मुंबई की तरफ से खेलते हुए देखा है। हमने साथ में प्रैक्टिस की है। मुझे लगता है वो बेहद ही आक्रमक ओपनिंग बल्लेबाज हैं। वह मुंबई और इंडिया ए के लिए बहुत अच्छा कर रहे हैं। वो लगातार ऐसा प्रदर्शन करते जा रहे हैं।”

रहाणे की पृथ्वी शॉ को सलाह

”निजी तौर पर और एक टीम का साथी होने के नाते भी उनके लिए बहुत ज्यादा खुश हूं। उनको शुभकामनाएं देना चाहूंगा। मैं उनको बस इतना ही कहना चाहूंगा वो बस वैसे ही बल्लेबाजी करें जैसा वो मुंबई के लिए खेलते आए हैं।”

बेहतर प्रदर्शन का इनाम मिला

रहाणे ने सभी नए खिलाड़ी जिनको भी टीम में मौका मिला है उनके लिए कहा, ”घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए मयंक अग्रवाल, मोहम्मद सिराज और पृथ्वी ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। इन सभी को बेहतर प्रदर्शन का इनाम मिला है। इन सभी के लिए यह मौका है जिसमें अपने आप को दिखा सकते हैं।”

हनुमा विहारी कर चुके हैं डेब्यू पृथ्वी को इंतजार

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी को चुना गया था। हनुमा को सीरीज के आखिरी मैच में डेब्यू करने का मौका मिला जहां उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ पृथ्वी शॉ के डेब्यू करने के पूरी उम्मीद है।

TRENDING NOW

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 4 से 8 अक्टूबर के बीच राजकोट में खेला जाना है। दूसरा मुकाबला 12 से 16 अक्टूबर के बीच हैदराबाद में खेला जाना है।