This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
मैं उस पल को कभी नहीं भूल सकता... पृथ्वी साव को आई बचपन की याद, अर्जुन तेंदुलकर का किया जिक्र
पृथ्वी साव ने भारत के लिए 2018 में टेस्ट और 2020 में वनडे में डेब्यू किया था. साव ने भारत के लिए पांच टेस्ट मैच में 339 और छह वनडे मैच में 189 रन बनाए हैं.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jan 17, 2025, 07:13 PM (IST)
Edited: Jan 17, 2025, 07:13 PM (IST)

Prithvi Shaw recalls his memory with Wankhede Stadium: मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम ने 50 साल पूरे कर लिए हैं. 19 जनवरी को इस खास मौके पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कई क्रिकेटर्स शामिल होंगे. इस आयोजन के मौके पर पृथ्वी साव ने खास किस्सा शेयर किया है. उन्होंने ने वानखेड़े स्टेडियम से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को साझा किया है और इस किस्से में उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का जिक्र किया है.
भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी साव ने पहली बार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचने के पल को याद करते हुए इसे बेहद खास बताया है.
पृथ्वी साव ने बताया कि वह पहली बार इस स्टेडियम में साल 2011 विश्व कप के फाइनल मैच को देखने आए थे. जब मैं यहां विश्व कप फाइनल मैच देखने आया था तो मैं सिर्फ 11 साल का था, भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर विश्व कप का खिताब जीता था.
पृथ्वी साव ने अर्जुन तेंदुलकर को किया याद
25 साल के पृथ्वी साव ने कहा, वह पहली बार अर्जुन तेंदुलकर के साथ यहां आए थे, अर्जुन तेंदुलकर के पिता सचिन तेंदुलकर भी विश्व कप 2011 फाइनल के प्लेइंग इलेवन में थे. उन्होंने कहा कि स्टेडियम को लेकर मेरी पहली मेमोरी को मैं कभी नहीं भूल सकता. मैने अर्जुन के साथ बैठकर हमने फाइनल मैच को लाइव देखा. मैं उस पल को कभी नहीं भूल सकता जब टीम इंडिया ने ट्रॉफी उठाई थी.
Prithvi Shaw & Arjun Tendulkar were present in the stands on 2011 World Cup Final.#INDvSL #INDvsSL pic.twitter.com/1A82K5zb2F
— Abdullah Neaz (@cric___guy) January 3, 2023
युवा बल्लेबाज पृथ्वी साव ने कहा, एक बच्चे के तौर पर मैं हमेशा यह सोचता था कि काश मुझे कभी वानखेड़े स्टेडियम में खेलने का मौका मिले और अब देखिए इस स्टेडियम में हम 50वीं सालगिरह मना रहे हैं, इस खास मौके पर मिलकर सेलिब्रेट करना चाहिए.
Fans of Prithvi Shaw and Arjun Tendulkar cannot leave without liking this post 💔
Both best friends, Prithvi shaw and Arjun tendulkar got unsold in IPL 😟#IPLAuction #PrithviShaw pic.twitter.com/Kq8ppojBih— Jasraj (@Tr_jasraj) November 25, 2024TRENDING NOW
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं पृथ्वी साव
पृथ्वी साव लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. पृथ्वी साव ने भारत के लिए 2018 में टेस्ट और 2020 में वनडे में डेब्यू किया था. साव ने भारत के लिए पांच टेस्ट मैच में 339 और छह वनडे मैच में 189 रन बनाए हैं. वह आखिरी बार जुलाई 2021 में भारत के लिए खेलते नजर आए थे.