×

Vijay Hazare Trophy 2020-21 फाइनल मैच के दौरान चोटिल हुए पृथ्वी शॉ; मैदान से बाहर गए

मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे टूर्नामेंट में अब तक खेले 7 मैचों में 754 रन बनाए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 14, 2021 12:17 PM IST

भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए हैं।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मैच के 24वें ओवर के दौरान शॉ के पैर में गेंद लगने के बाद वो चोटिल हो गए। शॉ की चोट काफी गंभीर थी और उन्हें चलने में भी तकलीफ हो रही थी। जिस वजह से दो खिलाड़ी उन्हें उठाकर मैदान से बाहर चले गए।

टूर्नामेंट में फाइनल मैच में प्रमुख बल्लेबाज का चोटिल होना मुंबई टीम के लिए घातक साबित हो सकता है। शॉ ने विजय हजारे टूर्नामेंट में अब तक खेले 7 मैचों में 188 की शानदार औसत से 754 रन बनाए हैं।

TRENDING NOW

फाइनल मैच में टॉस जीतकर उत्तर प्रदेश टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज माधव कौशिश के शानदार शतक की मदद से यूपी टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है।